15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast New Year 2022: नये साल का मजा किरकिरा करेगी बारिश! जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

Weather in New Year 2022: बढ़ती ठंड के बीच कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज हो जाएगा. लोग जश्न की तैयारी में हैं लेकिन बढ़ती सर्दी को देखते हुए इस बार जश्न का जोश ठंडा पड़ने के आसार हैं.

Weather in New Year 2022 : पहाड़ों पर बर्फबारी औऱ पश्चिमी विक्षोभों की वजह से कंपकपाती ठंड का दौर पूरे उत्तर भारत में दिसंबर के मध्य से जारी है जो जनवरी 2022 तक रहेगा. झारखंड-बिहार-पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में शीतलहर के साथ साथ घने कोहरे की स्थिति बनती नजर आ रही है.

बढ़ती ठंड के बीच कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज हो जाएगा. लोग जश्न की तैयारी में हैं लेकिन बढ़ती सर्दी को देखते हुए इस बार जश्न का जोश ठंडा पड़ने के आसार हैं.

नए साल में कैसा रहने वाला है मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 5 जनवरी 2022 तक भारत के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप घटता नजर आ सकता है. जिससे कुछ दिन ठंड से राहत जरुर मिलेगी. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिसंबर के आखिर में देश के कुछ राज्यों में बादल छाए दिख रहे हैं. अगले 4 दिनों में रात और सुबह में पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा नजर आएगा. वहीं अगले 2 दिनों में यूपी, सौराष्ट्र और कच्छ में घना कोहरा रहने के आसार विभाग ने व्‍यक्‍त किये हैं.

झारखंड में नये साल का मौसम कैसा रहेगा

मौसम केंद्र ने पश्चिमी और मध्य जिलों के लिए चेतावनी जारी की है कि 28 दिसंबर को कहीं-कहीं बारिश संग ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं 29 दिसंबर को भी राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वैसे नये साल की शुरुआत सुहाने मौसम से होगी और 30 तक कोई बदलाव नहीं है. 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान गिर सकता है और अधिकतम तापमान गिरा रहेगा. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. न्यूनतम तापमान चढ़ रहा है और अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है. यह स्थिति 30 दिसंबर तक रहेगी. नये साल में मौसम अच्छा रहेगा.

बिहार में नये साल का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में 28 दिसंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही शीतलहर चलने की भी संभावना भी जतायी गयी है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2022 को पश्चिमी विक्षोभों की वजह से बारिश की संभावना नजर आ रही है.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates: आज इन राज्‍यों में होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश-दिल्‍ली में बारिश और शीतलहर का अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान की मानें तो, दिल्ली-एनसीआर में 28 दिसंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं, 29 दिसंबर यानी बुधवार को बादलों के पहरे के साथ न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच सकता है. 31 दिसंबर तक पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर के प्रकोप से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है. उत्तर भारत में अगले 3-4 दिन घना कोहरा भी देखने को मिलेगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें