लाइव अपडेट
बिहार-झारखंड में खिली धूप
बिहार-झारखंड समेत अन्य जिलों में फिलहाल धूप खिल गई है और आज मौसम के ऐसे ही रहने का अनुमान जताया गया हैं. आपको बता दें कि अन्य राज्यों में भी आज मौसम के ऐसे ही रहने के आसार हैं.
केरल में आज अधिकतम तापमान रहेगा 37 डिग्री
केरल में आज सुबह 6.31 में सूर्योदय हुआ है और शाम 6:35 में सूर्यास्त होना है. यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और उच्चतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना हैं. हालांकि मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज रूक-रूक कर यहां बारिश भी हो सकती है.
उत्तरप्रदेश में आज खिला रहेगा धूप
उत्तरप्रदेश के जिलों का मौसम आज साफ रहने की उम्मीद हैं हालांकि शाम 5.30 बजे हल्की बूंदाबूंदी हो सकती हैं. आपको बता दें कि यहां सुबह 6:04 में सूर्योदय हो गई थी और 6:06 PM में सूर्यास्त होने की संभावना जतायी गई हैं.
दिल्ली में दोपहर के बाद मौसम हो जाएगा साफ
दोपहर 1.30 बजे तक दिल्ली में बादल छाये रहेंगे, हालांकि उसके बाद मौसम साफ होने का अनुमान जताया जा रहा हैं. आपको बता दें कि यहां आज सूर्योदय सुबह 6:29 में हुआ और सूर्यास्त शाम 6:30 बजे हो सकता हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री व उच्चतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया हैं.
बिहार में आज से बढ़ेगा तापमान
बिहार समेत अन्य जिलों में कल से ही मौसम साफ होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी यहां का मौसम साफ रह सकता है और तापमान में भी बढ़ोत्तरी के आसार हैं.
आज बिहार के पटना में सूर्योदय सुबह 5:57 में हुआ है और सूर्यास्त 5:58 में होना हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है.
झारखंड के गढ़वा जिले में आज पूरे दिन मौसम रहेगा साफ
आपको बता दें कि गढ़वा में शुक्रवार शाम हुई बारिश और ओलावृष्टि ने एक ही गांव के 300 अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को बेघर कर दिया था. आज झारखंड के इस जिले में सूर्योदय हुई है जबकि सूर्योदय सुबह 6:02 हुई है जबकि सूर्यास्त 6:04 में होने की संभावना हैं.
मौसम सूत्रों की मानें तो यहां का न्यूनतम तापमान आज 17 डिग्री जबकि उच्चतम तापमान 26 डिग्री रहेगी.
झारखंड में आज छाये रहेंगे बादल
झारखंड के कई जिलों में हुई बारिश और आंधी-तुफान से किसानों के फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में आज का मौसम कैसा रहेगा ये देखने वाली बात हैं. आपको बता दें कि रांची में आज सुबह 5:56 में सूर्योदय हुई है जबकि सूर्योदय 5:56 में होने की संभावना हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि उच्चतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया हैं.