दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से 10-12 डिग्री सेल्सियस कम रिकाॅर्ड किया जो इस मौसम में सबसे कम था. यह जानकारी आज मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने दी.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी आमलोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. कड़ाके की ठंड और आज रात से रात के तापमान में और गिरावट शुरू होगी. अगले 3-4 दिनों के दौरान दिल्ली के अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
Cold day in some parts with Severe Cold day conditions in isolated pockets over West Madhya Pradesh during next 3-4 days; Cold day to severe cold day conditions in isolated pockets over Punjab, Haryana-Chandigarh-Delhi, West UP during next 2 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 25, 2022
साथ ही अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में शीत लहर चलने का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है. अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान, यूपी, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, गुजरात एवं ओडिशा में ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहने की भी संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तरी राजस्थान, ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों , बिहार, झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 जनवरी को घने कोहरे की स्थिति रहेगी.
गौरतलब है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ बारिश और पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की वजह से पूरा उत्तर भारत गलन वाली ठंड की चपेट में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, साल के पहले महीने में इससे पहले इतनी बारिश 1901 में हुई थी.