Weather News : अगले चार-पांच दिनों तक पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कल कोहरे में डूबी होगी सुबह

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी आमलोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. कड़ाके की ठंड और आज रात से रात के तापमान में और गिरावट शुरू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 10:55 PM

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से 10-12 डिग्री सेल्सियस कम रिकाॅर्ड किया जो इस मौसम में सबसे कम था. यह जानकारी आज मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने दी.

आज रात से तापमान में गिरावट शुरू

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी आमलोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. कड़ाके की ठंड और आज रात से रात के तापमान में और गिरावट शुरू होगी. अगले 3-4 दिनों के दौरान दिल्ली के अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.


चार-पांच दिनों तक चलेगी शीत लहर

साथ ही अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में शीत लहर चलने का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है. अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान, यूपी, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, गुजरात एवं ओडिशा में ठंड बढ़ेगी.

छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहने की भी संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तरी राजस्थान, ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों , बिहार, झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 जनवरी को घने कोहरे की स्थिति रहेगी.

रिकार्ड बारिश से ठंड बढ़ी

गौरतलब है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ बारिश और पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की वजह से पूरा उत्तर भारत गलन वाली ठंड की चपेट में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, साल के पहले महीने में इससे पहले इतनी बारिश 1901 में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version