24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News : उत्तर भारत में झुलसा रही है गर्मी, कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री पहुंचा, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत

पूरे उत्तर भारत में गर्मी से दो-चार हो रहा है. झुलसा देने वाली भीषण गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर दिया है. बुधवार को देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री के तक पहुंच गया.

पूरे उत्तर भारत में गर्मी से दो-चार हो रहा है. झुलसा देने वाली भीषण गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर दिया है. बुधवार को देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री के तक पहुंच गया. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने ये भी कहा कि गुरुवार को भी गर्म हवाएं चलती रहेंगी. महीने के अंत तक राहत की उम्मीद की जा सकती है.

बढ़ती गर्मी के साथ राजस्थान में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया. ज्यादातर इलाके लू की चपेट में हैं. बुधवार को चुरू का तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को पारा 50.0 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को मौसम में कुछ राहत मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि अगले चौबीस घंटों में भी राजस्थान के कई इलाकों में हीट वेव औऱ कई जगहों में पर लू चलने के आसार हैं.

Also Read: राजपथ पर अहले सुबह दिखी चहल-पहल, मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग करते नजर आये लोग

दिल्ली में सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि लोधी रोड और आयानगर के मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान क्रमशः 45.1 डिग्री सेल्सियस और 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पालम इलाका में 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा और पंजाब में भी लू का कहर जारी है. हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया. हिसार में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अंबाला में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब के पटियाला में अधिकतम तामपान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक हो गया है. मौसम विभाग ने 28 और 31 मई को कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जतायी है.

Also Read: देश के कई राज्यों में टिड्डियों का प्रकोप, बिहार में भी अलर्ट

वहीं, झारखंड में मौसम का मिजाज कड़ा ही रहेगा. पश्चिम की ओर से आ रही गरम हवाओं के कारण आने वाले दो दिनों में तापमान और बढ़ेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रांची का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस सोमवार को रिकार्ड किया गया जो रविवार की तुलना में दो डिग्री अधिक रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें