Weather News: देश के हिस्सों में भारी बरसात से हाहाकार मचा है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश का सबसे ज्यादा कहर गुजरात में दिखा है. भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते कुछ दिनों से गुजरात के अधिकांश इलाकों में जोरदार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं भारी बरसात के कारण 63 लोगों की जान चली गई है. जबकि, 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. मौसम विभाग ने गुजरात में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश को लेकर रेड अलर्ट: दक्षिण और मध्य गुजरात जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हुई है. बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. 10,000 से अधिक लोगों को स्थानांतरित कर दिया गया और 468 लोगों को बचाया गया है. दक्षिण गुजरात में, डांग, नवसारी, तापी और वलसाड जिले प्रभावित हुए, जबकि मध्य गुजरात में वर्षा प्रभावित जिले पंचमहल, छोटा उदयपुर और खेड़ा हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान डांग, नवसारी, वलसाड, तापी और सूरत में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
महाराष्ट्र में आफत की बरसात: गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में भी आसमान से आफत की बरसात हो रही है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश और लगातार बारिश के कारण नासिक जिले में कई नदियों के जल स्तर में वृद्धि के बाद तीन व्यक्ति लापता हो गए. वहीं गोदावरी नदी के किनारे स्थित कई मंदिर जलमग्न हो गए. अधिकारियों ने कहा कि गढ़चिरौली जिले में पिछले तीन दिनों में तीन लोग नाले में बह गए और बाद में उनके शव निकाले गए. तीन और लोग अब भी लापता हैं.
गोदावरी नदी में बढ़ा जल स्तर, अलर्ट जारी: भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी उफान पर आ गयी है. जिसके कारण आंध्र प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को तैनात किया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक बी आर आंबेडकर ने सोमवार रात एक विज्ञप्ति में कहा कि गोदावरी में जल स्तर रात आठ बजे 8.45 लाख क्यूसेक बना हुआ है. बाढ़ का पहला चेतावनी संकेत आज सुबह तक जारी किया जा सकता है क्योंकि तेलंगाना की तरफ से पानी का बहाव तेज है.
एमपी में बारिश को लेकर चेतावनी: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में रिकार्डतोड़ बारिश हो रहा है. मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बीच बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. इस बीच, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आमजन एवं अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.
अन्य राज्यों का हाल: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भी सोमवार को मध्यम बारिश हुई. एक सप्ताह से अधिक समय बाद सोमवार दोपहर को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, शाम होते-होते मौसम फिर से उमस भरा हो गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर मध्यम बारिश हुई जबकि सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हुई. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में मॉनसून का असर दिख रहा है. सोमवार को बारिश हुई. वहीं, मौसम केंद्र ने कहा है कि आने वाले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
Also Read: Coronavirus in India: एक दिन में 13,615 कोरोना के नये मामले, डरा रही है एक्टिव मरीजों की संख्या