15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News: अक्टूबर से दिसंबर तक इन इलाकों में होगी बारिश, जानें मानसून को लेकर आईएमडी ने क्या दी जानकारी

Weather News : मानसून को लेकर मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को जानकारी दी और कहा कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.

Weather News : मानसून को लेकर मौसम विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल का मानसून का मौसम समाप्त हुआ. इस मौसम में 94.4 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई. उप-विभागीय क्षेत्र के 73 प्रतिशत हिस्से में सामान्य वर्षा दर्ज की गई, 18 प्रतिशत में कम बारिश देखी गई. आईएमडी के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि सकारात्मक कारकों के बावजूद, अल नीनो भारत में मानसून की बारिश को बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर सका. दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में पूर्वोत्तर मानसून की वर्षा सामान्य रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. अक्टूबर में भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक रहने का अनुमान है.

मानसून का मौसम समाप्त हो गया : आईएमडी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इस वर्ष मानसून का मौसम समाप्त हो गया है और चार महीने के इस मौसम में भारत में ‘सामान्य’ बारिश हुई. विभाग ने बताया कि लंबे समय तक बारिश का औसत 868.6 मिलीमीटर (मिमी) रहा है लेकिन इस बार यह आंकड़ा 820 मिमी का रहा. सकारात्मक कारकों के बावजूद, अल नीनो देश में मानसून की बारिश को बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर सका. भारतीय मानसून विभिन्न प्राकृतिक कारकों के कारण समय के साथ होने वाले अंतर्निहित उतार-चढ़ाव और बदलावों को संदर्भित करता है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अल नीनो के प्रभाव का मुकाबला करने वाले सकारात्मक कारकों के साथ, 2023 का मानसून 94.4 प्रतिशत बारिश दर्ज करने के साथ समाप्त हुआ, जिसे ‘‘सामान्य’’ माना जाता है. उन्होंने शनिवार को मीडिया को मानसून के संबंध में जानकारी दी और कहा कि उप-विभागीय क्षेत्र के 73 प्रतिशत हिस्से में सामान्य वर्षा दर्ज की गई, जबकि 18 प्रतिशत में कम बारिश देखी गई.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य का मौसम

मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य 1,367.3 मिमी की तुलना में 1,115 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 18 प्रतिशत कम है. उसने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में लंबी अवधि के औसत 587.6 मिमी के मुकाबले 593 मिमी बारिश दर्ज की गई। मध्य भारत में सामान्य बारिश 978 मिमी के मुकाबले 981.7 मिमी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीप में आठ प्रतिशत की कमी दर्ज की गई.

सामान्य मानसून का अनुमान जताया था मौसम विभाग ने

उन्होंने कहा कि विभाग ने भारत के लिए सामान्य मानसून का अनुमान जताया था, भले ही यह सामान्य से कम हो. इसने हालांकि आगाह किया था कि अल नीनो – दक्षिण अमेरिका के पास प्रशांत महासागर में पानी का गर्म होना – दक्षिण पश्चिम मानसून के उत्तरार्ध को प्रभावित कर सकता है. अल नीनो की स्थिति भारत में कमजोर मानसूनी हवाओं और शुष्क परिस्थितियों से जुड़ी है. अगस्त 2023, 1901 के बाद से सबसे शुष्क महीना और भारत में अब तक का सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया था, जिसका कारण अल नीनो की स्थिति को मजबूत करना है. कई निम्न दबाव प्रणालियों और ‘मैडेन-जूलियन ऑसीलेशन (एमजेओ) के सकारात्मक चरण के कारण सितंबर में अधिक बारिश हुई थी. एमजेओ एक समुद्री-वायुमंडलीय घटना है जो दुनियाभर में मौसम की गतिविधियों को प्रभावित करती है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें