भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26 अगस्त तक के मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 23 अगस्त तक भारी बारिश और उसके बाद बारिश कम होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 23 से 26 अगस्त के बीच यहां छिटपुट बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 24 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम के पहाड़ी क्षेत्र, सिक्किम और बिहार में बारिश की संभावना है. इसके अलावा 24-26 अगस्त के बीच पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होगी. जबकि 25 अगस्त को असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है.
♦ The western end of the monsoon trough lies to the south of its normal position and the eastern end lies to the north of its normal position. The western end is very likely to shift gradually northwards from 23rd August. pic.twitter.com/ayg4ViKcvO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 2021
मौसम विभाग ने शनिवार को कहा था कि 22 अगस्त से उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होगी जो सोमवार तक जारी रहेगी उसके बाद बारिश कम होने की संभावना है. लेकिन पश्चिम राजस्थान में बारिश की संभावना नहीं है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी जो 26 अगस्त तक जारी रहेगी.
Also Read: काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी, फायरिंग में सात की मौत, भारत ने अबतक 400 लोगों को निकाला
Posted By : Rajneesh Anand