IMD ने जारी किया अलर्ट, 26 अगस्त तक यूपी, पंजाब, बिहार सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 24 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम के पहाड़ी क्षेत्र, सिक्किम और बिहार में बारिश की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2021 8:12 PM
an image

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26 अगस्त तक के मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 23 अगस्त तक भारी बारिश और उसके बाद बारिश कम होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 23 से 26 अगस्त के बीच यहां छिटपुट बारिश होगी.

मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 24 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम के पहाड़ी क्षेत्र, सिक्किम और बिहार में बारिश की संभावना है. इसके अलावा 24-26 अगस्त के बीच पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होगी. जबकि 25 अगस्त को असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने शनिवार को कहा था कि 22 अगस्त से उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होगी जो सोमवार तक जारी रहेगी उसके बाद बारिश कम होने की संभावना है. लेकिन पश्चिम राजस्थान में बारिश की संभावना नहीं है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी जो 26 अगस्त तक जारी रहेगी.

Also Read: काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी, फायरिंग में सात की मौत, भारत ने अबतक 400 लोगों को निकाला

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version