Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर, राजस्थान में तेज बारिश की संभावना, जानें देश में मौसम का हाल

Weather Update Today: दक्षिण और पश्चिमी तटीय राज्यों में कई जगह पारा 35 के पार जा चुका है. इस बीच, मौसम विभाग ने हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान लगाया है. बताया जा रहा है कि इसका असर 2 दिनों तक रहेगा, जिसके कारण 15 से 17 मार्च तक देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी हिमालय और दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश हो सकती है.

By Samir Kumar | March 15, 2023 8:23 PM

मुख्य बातें

Weather Update Today: दक्षिण और पश्चिमी तटीय राज्यों में कई जगह पारा 35 के पार जा चुका है. इस बीच, मौसम विभाग ने हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान लगाया है. बताया जा रहा है कि इसका असर 2 दिनों तक रहेगा, जिसके कारण 15 से 17 मार्च तक देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी हिमालय और दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश हो सकती है.

लाइव अपडेट

राजस्थान में बारिश

पश्चिमी विक्षोप के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाडी इलाकों में बारिश हो रही तो दिल्ली मुंबई समेक कुछ जगहों पर भीषण गर्मी से लोग दो चार हो रहे हैं. राजस्थान में भी मौसम में बदलाव दिख रहा है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मंगलवार को झमाझम बारिश से मौसम बदल गया है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कहा है कि प्रदेश में 16 मार्च तक प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. कई शहरों में बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज किए जाने के साथ ही न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. आईएमडी ने यह जानकारी दी. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.

दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत!

दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 20 मार्च के दौरान दिल्ली में रोज बारिश होने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि बुधवार को आसमान में आंशिक बादल रहेंगे.

राजस्थान में कई जगहों पर बारिश का अनुमान

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को राजस्थान के अलवर, सीकर और भरतपुर में बारिश हुई. वहीं, कुछ जगहों पर ओले और बिजली के गिरने की भी सूचना है. इन सबके बीच, बुधवार को भी राजस्थान में कई जगहों पर बारिश का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version