लाइव अपडेट
दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली में रविवार को मौसम गर्म रहा और अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया गया कि सापेक्ष आर्द्रता 94 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी ने सोमवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है.
सिक्किम और मेघालय में हुई बारिश, ओडिशा में छाया रहा कोहरा
मध्य प्रदेश में फरवरी का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. दिन का पारा 37 तो रात का पारा 20 के पार पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में सबसे गर्म दिन राजगढ़ का रहा, तो सबसे गर्म रात सागर की रही. संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी. तापमान लगातार बढ़ने के पीछे हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी होना माना जा रहा है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं.
इन जगहों पर बारिश और हिमपात की संभावना
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बीच पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है. वहीं 28 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. दक्षिण तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.
इन स्थानों पर तापमान सामान्य से अधिक
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के अधिकांश स्थानों पर, पश्चिमी हिमालय के कई स्थानों पर और राजस्थान के कई स्थानों पर और मध्य प्रदेश और दिल्ली के एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक रहा.
सिक्किम, मेघालय में हल्की बारिश
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की गयी. वहीं ओडिसा में घना कोहरा छाया रहा.