Weather Forecast: दिल्ली में चलेगी तेज हवा, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का मौसम
Weather Forecast Updates Today: झारखंड में सुबह-शाम ठंड लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आया. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठंड अभी भी लग रही है. बिहार में फिर ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates Today: झारखंड में सुबह-शाम ठंड लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आया. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठंड अभी भी लग रही है. बिहार में फिर ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
लाइव अपडेट
दिल्ली में कल आसमान साफ़ रहने की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी दिल्ली में कल आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. जबकि, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. (भाषा)
दिल्ली का तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. (भाषा)
दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 08:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 233 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
इन जगहों पर हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. लक्षद्वीप में हल्की बारिश दर्ज की गयी. उत्तर प्रदेश और बिहार के तलहटी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
गाजियाबाद का मौसम
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
यूपी में हो सकती है हल्की बारिश
उत्तर प्रदेश में सर्दी से राहत मिले अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने 4 फरवरी को यूपी के कई इलाकों में बदली और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
दिल्ली में चलेगी तेज हवा
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में दिल्ली में तेज सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गयी.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
गुजरात के अमरेली में भूकंप के झटके
गुजरात के अमरेली में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गयी है. इधर सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर मणिपुर में भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गयी.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में धूप निकलने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन रात के वक्त ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली के मौसम पर नजर डालें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
यहां भारी बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद
तमिलनाडु के तंजावुर ज़िले में भारी बारिश के मद्देनजर जिले के स्कूल और कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे. इस संबंध में ज़िला कलेक्टर ने जानकारी दी है.
Tweet
आने वाले दिनों में 2-3 डिग्री चढ़ेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि झारखंड में अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. लेकिन, उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री तक तापमान चढ़ सकता है. आने वाले कुछ दिनों में आसमान साफ रहेगा. झारखंड के किसी भी हिस्से में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. रांची का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रह सकता है. अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री के बीच रहेगा. सुबह में धुंध का अनुमान है.
बिहार का मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार में अगले तीन से चार दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जाएगा. यानी इन दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. इस दौरान कई जिलों में कोहरे का भी असर दिखेगा. जबकि कई जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा. फिलहाल इन दिनों राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के मौसम में फिर से बदलाव देखा जा रहा है. पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवा का प्रभाव साफ दिख रहा है.
झारखंड में गिरा पारा
झारखंड में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गयी है. पछुआ हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. रांची का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, तो सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. सिमडेगा पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे सर्द जगह बना रहा. अधिकतम तापमान चाईबासा का रहा. चाईबासा का उच्चतम तापमान 30.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है.
राजस्थान में तापमान में वृद्धि के साथ सर्दी से राहत
राजस्थान के अधिकतर शहरों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने के साथ लोगों को सर्दी से राहत मिली है. इसके साथ ही उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं के थमने से राज्य में शीतलहर का असर भी खत्म हो गया है. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. राज्य के अधिकतर स्थानों पर दिन का तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. राज्य में आगामी दिनों में मौसम साफ रहने के साथ तेज धूप निकलने और तापमान में वृद्धि होने की संभावना जतायी गयी है.
पंजाब, हरियाणा में अधिकतर जगहों पर ठंड की स्थिति बरकरार
पंजाब एवं हरियाणा में शुक्रवार को अधिकतर जगहों पर ठंड की स्थिति बरकरार रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान क्रमश: पांच डिग्री सेल्सियस और छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पड़ोसी हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड जारी है और यहां करनाल में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भाषा इनपुट के साथ