15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: अभी ठंड से राहत नहीं, यहां हो सकती है बारिश, जानें मौसम का ताजा हाल

Weather Forecast Updates Today: दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर झारखंड में सुबह-शाम ठंड लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आया. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठंड अभी भी लग रही है. बिहार में फिर ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

जम्मू कश्मीर में बारिश

जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं, घाटी के कुछ इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर के आधे मौसम केंद्रों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक शून्य से 0.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. (भाषा)

पंजाब-हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी

फरवरी महीना शुरू होते ही उत्तर भारत के कई इलाकों में सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो गई है. लेकिन पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.7 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (भाषा)

मध्य प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मध्य प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा. इसके साथ ही उत्तर भारत में बने पश्चिमी विक्षोम की वजह से दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियम की वृद्धि हो सकती है.

सापेक्षिक आर्द्रता 88 फीसदी

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 88 फीसदी दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने दिन में शहर में आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रविवार को हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

जम्मू कश्मीर और उससे सटे लद्दाख के हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 5 फरवरी की रात तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने के आसार हैं.

लाहौल-स्पीति में बर्फ हटाया गया

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बर्फ हटाने का काम किया गया. इसका वीडियो सामने आया है जो मियार घाटी का है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां तापमान में बढ़त जारी है लेकिन कोहरे के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के की मानें तो, राजधानी लखनऊ में अगले एक हफ्ते तब कोहरा देखने को मिल सकता है. 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी. राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.

आने वाले दिनों में 2-3 डिग्री चढ़ेगा तापमान

मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि झारखंड में अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. लेकिन, उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री तक तापमान चढ़ सकता है. आने वाले कुछ दिनों में आसमान साफ रहेगा. झारखंड के किसी भी हिस्से में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. रांची का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रह सकता है. अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री के बीच रहेगा. सुबह में धुंध का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें