Weather Forecast: हिमाचल में बर्फबारी से 150 सड़कें बंद, जानें UP-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Updates Today: कश्मीर में रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया. यहां सोमवार को बारिश की संभावना जतायी गयी है. इधर झारखंड में सुबह-शाम ठंड लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आया. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठंड अभी भी लग रही है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | February 7, 2023 7:00 AM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today: कश्मीर में रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया. यहां सोमवार को बारिश की संभावना जतायी गयी है. इधर झारखंड में सुबह-शाम ठंड लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आया. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठंड अभी भी लग रही है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

हिमाचल में बर्फबारी से 150 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में हाल में हुई बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत तकरीबन 150 सड़कों को बंद कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य आपात अभियान केंद्र ने यहां दी. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों और लाहौल-स्पीति के जनजातीय क्षेत्रों में फिर से मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई, जबकि कांगड़ा, शिमला, चंबा और कुल्लू जिलों के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. (भाषा)

ठंड से थोड़ी राहत

उत्तर भारत के कई इलाकों में हाड़ कंपाती सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. पंजाब और हरियाणा के भी कई हिस्सों में ज यानी सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री अधिक दर्ज किया गया. इस कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 12 डिग्री सेल्सियस, जबकि हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक यानी 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यहां हल्की बारिश संभव

Skymet Weather के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.

दिल्ली में चलेगी तेज हवा

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में दिन में धूप खिलने के साथ ही अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजे 249 दर्ज किया गया. रविवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 244 रहा था. तेज हवाएं चलने से मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बाबत जानकारी दी है.

हल्की बारिश और बर्फबारी संभव

Skymet Weather के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.

पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पहुंचा

Skymet Weather के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पहुंच चुका है. एक और पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा जिससे मौसम में बदलाव की संभावना है.

हिमस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

हिमाचल प्रदेश के लाहौल एवं स्पीति जिले के शिंकुला-दारचा मार्ग पर रविवार शाम हिमस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य अब भी लापता है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के चीका गांव में हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन दिहाड़ी मजदूर बर्फ में दब गये.

हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में 9 फरवरी से 11 फरवरी तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना व्यक्त की है. आपको बता दें कि कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ का दौर समाप्त हो गया है. अब 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ का दौर चल रहा है, जिसमें भी कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी रहेगी. फिर 10 दिन तक ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर रहेगा, और तब घाटी में ठंड में कमी आने लगेगी.

बिहार का मौसम

बिहार के कई जिलों में एक बार फिर मौसम बदलता नजर आ रहा है. सूबे के ऊपरी भागों में बादल की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है जिस कारण लोगों को ज्यादा ठंड लग रही है. राजधानी पटना सहित आठ जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिली है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह की शुरुआत हल्की हवा और साफ मौसम के साथ हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा मध्यम बारिश की भी आशंका है. साथ ही 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.

कश्मीर में बारिश की संभावना

जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं, घाटी के कुछ इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर के आधे मौसम केंद्रों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.7 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 6.6 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 10 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

विभाग के मुताबिक, हरियाणा भी भीषण ठंड की चपेट में है. राज्य के हिसार में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह, नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.5 डिग्री सेल्सियस, 9.8 डिग्री सेल्सियस, 9.0 डिग्री सेल्सियस और 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्र-शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बाबत जानकारी दी है. विभाग ने आज दिन में दिल्ली में आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version