Weather Forecast: यहां हो सकती है हल्की बारिश, जानें बिहार-UP सहित अन्य राज्य के मौसम का हाल

Weather Forecast: मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR weather) में आज बादल छाए रह सकते हैं. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. झारखंड में सुबह-शाम ठंड लगर रही है हालांकि यहां मौसम शुष्क बना हुआ है. आइए जानते हैं कि देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है आज का मौसम

By Amitabh Kumar | February 10, 2023 6:48 AM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast: मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR weather) में आज बादल छाए रह सकते हैं. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. झारखंड में सुबह-शाम ठंड लगर रही है हालांकि यहां मौसम शुष्क बना हुआ है. आइए जानते हैं कि देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है आज का मौसम

लाइव अपडेट

हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में पिछले 24 घंटों में 3 सेमी और केलांग में 1 सेमी हिमपात हुआ है. आईएमडी शिमला ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राज्य में बादल छाए हुए हैं. 11 फरवरी को कुछ जिलों में मध्यम हिमपात.

जम्मू-कश्मीर घाटी में सर्दी की वापसी

बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और बारामूला, कुपवाड़ा के बाकी हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह बर्फबारी शुरू हुई. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से बर्फबारी की खबर है. घाटी के बाकी हिस्सों में ‘हल्की’ से ‘मध्यम’ वर्षा हुई, जिसने तीन दिनों से खिल रही धूप की समाप्ति के साथ सर्दी की वापसी हुई है.

कश्मीर में कई जगहों पर ताजा बर्फबारी, घाटी में बारिश

उत्तरी कश्मीर के अधिकांश इलाकों में बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई. शेष घाटी में बारिश हुई. मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

झारखंड का कैसा रहेगा मौसम

झारखंड की राजधानी रांची स्थित मौसम कार्यालय ने वेदर की जानकारी दी है. जानें अगले कुछ दिन कैसा रहने वाला है मौसम

कुपवाड़ा ज़िले में ताजा हिमपात

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में ताजा हिमपात देखने को मिला है जिसका वीडियो भी सामने आया है.

यहां हो सकती है हल्की बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के दिन और रात के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है. सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

बिहार का मौसम

बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में पछुवा हवा बह रही है जिसकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के उत्तरी भागों में कोहरे का प्रकोप नजर आ सकता है. अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह की शुरुआत गलन और ठंड के साथ हुई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान बताया गया है. इसके अलावा यहां आज हल्की बारिश की भी आशंका जतायी गयी है. साथ ही 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की पूर्वानुमान है.

झारखंड का मौसम

झारखंड में तापमान (Jharkhand Weather) बढ़ने लगा है. पछुआ हवाओं की वजह से सुबह-शाम थोड़ी ठंड है, लेकिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने लगी है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास स्थित भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम केंद्र रांची ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची के अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री बढ़ गया है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. तापमान में कुछ कमी नजर आने के आसार हैं लेकिन 12 फरवरी के बाद फिर से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में ठंड का सितम जारी

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में सर्दी का असर कम हुआ

कई दिन से लगातार धूप खिली रहने के कारण राजस्थान में सर्दी का असर कम हुआ है जहां दिन में पारा 30 डिग्री तक चढ़ने लगा है. हालांकि अनेक इलाकों में रात का तापमान अब भी पांच डिग्री तक लुढ़क रहा है. राज्य की राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यही क्रम फिलहाल बने रहने की संभावना है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version