Weather News : बिहार-यूपी सहित यहां होगी भारी बारिश, बंगाल में बाढ़ से 23 की मौत, असम में भूकंप

Weather News : भारी बारिश की मार झेल रहे मध्‍य प्रदेश को पांच दिनों तक कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं बिहार, झारखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा (Jharkhand,UP,Bihar weather) में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में भी हल्की बारिश (Delhi Rain) के आसार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 7:18 AM
an image

मुख्य बातें

Weather News : भारी बारिश की मार झेल रहे मध्‍य प्रदेश को पांच दिनों तक कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं बिहार, झारखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा (Jharkhand,UP,Bihar weather) में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में भी हल्की बारिश (Delhi Rain) के आसार हैं.

लाइव अपडेट

दिल्ली में सुबह उमस रही, हल्की बारिश की संभावना

दिल्लीवासियों की शुक्रवार सुबह की शुरुआत उमस भरे मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान साल के इस मौसम के लिए सामान्य 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने के साथ ही बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

असम में भूकंप

असम के मोरीगांव में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है.

बंगाल में बाढ़ की स्थिति गंभीर; तीन लाख लोग प्रभावित

पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, हालांकि बारिश में कमी नजर आई. बाढ़ से होने वाली मौतों की संख्या 23 बनी हुई है क्योंकि सात प्रभावित जिलों में से कहीं से भी किसी अन्य मौत की सूचना नहीं मिली है.

गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाको में पानी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाको में पानी भर गया.

मध्य बिहार होकर ट्रफ लाइन गुजर रही है

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य बिहार होकर ट्रफ लाइन गुजर रही है. सूबे में मानसून एकबार फिर अच्छे से सक्रिय हो चुका है. कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है.

बिहार में अलर्ट

बिहार में मानसून सक्रिय होने के कारण बारिश लगातार हो रही है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई भागों में गर्जन के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. उत्तर बिहार के कई जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

मप्र के छह जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के छह जिलों में ‘‘भारी'' से ‘‘बहुत भारी'' बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

झारखंड का मौसम

झारखंड के अधिकतर हिस्सों में 7 अगस्त तक बारिश के आसार हैं. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. छह अगस्त को यानी आज राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है.

बिहार, झारखंड में मूसलाधार बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश के आसार हैं और इस मूसलाधार बारिश का सिलसिला 9 अगस्त तक चलता रहेगा.

दिल्ली में हल्की बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को "आम तौर पर हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने" का अनुमान जताया है.

कई राज्यों में बारिश का अनुमान, बिहार-झारखंड और बंगाल के लिए खास अलर्ट, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बढ़ जैसी स्थिति बन गयी है, जिससे निपटने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी रहा है. राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कंमाडेंट पंकज चौधरी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में बृहस्पतिवार को भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा. उन्होंने बताया कि सवाईमाधोपुर के चाकेरी गांव में 19 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. आगामी 24 घंटों के दौरान भरतपुर, धौलपुर, और करौली जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि उमस भरी गर्मी झेल रही दिल्ली के लिए कोई बड़ी राहत नहीं है, यहां कुछ इलाकों में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

5 दिन बादलों के जमकर बरसने की संभावना

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में अगले 5 दिन बादलों के जमकर बरसने की संभावना है. वहीं राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग की मानें तो बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, शेष मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर पूर्वी भारत, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों जबकि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version