Loading election data...

Weather Forecast: झारखंड में बारिश, MP में ‘यलो अलर्ट’ जारी, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Update Today : आज यानी कि 17 मार्च से पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है. वहीं अगले कुछ घंटों के दौरान, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ तेजी बौछारें संभव हैं. स्काईमेट वेदर के अनुसार पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां हल्की से मध्यम होंगी.

By Vyshnav Chandran | March 18, 2023 7:58 AM
an image

मुख्य बातें

Weather Update Today : आज यानी कि 17 मार्च से पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है. वहीं अगले कुछ घंटों के दौरान, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ तेजी बौछारें संभव हैं. स्काईमेट वेदर के अनुसार पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां हल्की से मध्यम होंगी.

लाइव अपडेट

एमपी में ‘यलो अलर्ट’ जारी

आईएमडी ने मध्य प्रदेश के रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, खंडवा, बुरहानपुर एवं पन्ना जिलों में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के लिए ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया है.

मध्य प्रदेश का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि एवं गरज के साथ बिजली गिरने तथा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के पूर्वानुमान के बाद 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के भोपाल, उज्जैन एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा धार, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी एवं कटनी जिलों में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि एवं गरज के साथ बिजली गिर सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है और कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गरज के साथ ओले भी पड़े हैं. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जोधपुर बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र दर्जे के थंडरस्टॉर्म (तूफान, गजर के साथ बारिश), तेज हवाएं व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है.

गुजरात में तेज बारिश

गुजरात के अरावली जिले में शुक्रवार को तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि देखने को मिली. इसका वीडियो भी सामने आया है.

इन राज्यों में होगी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर और तेलंगाना और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

झारखंड में होगी बारिश

पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से झारखंड के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर सभी जिलों में मौसम बदलने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. झारखंड के इन इलाकों में ओले गिरने की आशंका है. इस दौरान झारखंड के कम से कम 19 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.

दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी में आज हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सुबह 08:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 66 फीसदी रिकॉर्ड की गई.

इन जगहों पर बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं. वहीं पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां हल्की से मध्यम होंगी. बता दें मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है. जबकि, कोंकण, गोवा, केरल और तमिलनाडु में कुछ जगहों पर बारिश संभव है.

IMD ने फसल की कटाई टालने को कहा

देश के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण मौसम विभाग ने किसानों को पंजाब और हरियाणा में सरसों की फसल की कटाई टालने की सलाह दी. इसके अलावा मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों को गेहूं और दालों की फसलों की कटाई भी रोकने को कहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की, लेकिन किसानों को अपनी फसलों की रक्षा के लिए हाथ-पांव मारने के लिए मजबूर कर दिया. (भाषा)

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कल कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर ग्रामीण के आसपास के क्षेत्र, सीकर, अलवर में कल शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले पड़े. (भाषा)

देशभर में कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ तेजी बौछारें संभव हैं. वहीं, पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं.

लखनऊ में गिरा पारा

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौसम में बदलाव जारी है. आज यहां सुबह की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हुई है. IMD के अनुसार लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इसके अलावा आज बारिश भी हो सकती है. आज सुबह से ही यहां बादल छाए हुए हैं.

Exit mobile version