लाइव अपडेट
सोमवार को दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली में फरवरी का दो साल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है और दो साल में फरवरी का सर्वाधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी.
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में अगले दो दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है जिससे तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है.
फरवरी में असामान्य तापमान
डॉ नरेश ( IMD वैज्ञानिक, दिल्ली) ने कहा कि इस बार फरवरी में असामान्य तापमान देखा गया है. शिमला में फरवरी में उच्चतम और न्यूनतम तापमान अभी तक का सर्वाधिक रहा. पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर में रहा. हिमाचल, उत्तराखंड में आसमान साफ रहा, जब आसमान साफ रहता है तो इसकी संभावना रहती है.
Tweet
हीटवेव अलर्ट जारी
आईएमडी वैज्ञानिक डॉ नरेश ने कहा है कि जम्मू क्षेत्र में आज से तापमान में गिरावट की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल से तापमान में गिरावट के आसार हैं. कोंकण और कच्छ के लिए 2 दिनों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है.
Tweet
फरवरी में असामान्य तापमान
इस बार फरवरी में असामान्य तापमान देखने को मिला है. आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा कि शिमला का अधिकतम और न्यूनतम तापमान फरवरी में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया. पश्चिमी विक्षोभ का जम्मू-कश्मीर में अधिक प्रभाव रहा. हिमाचल, उत्तराखंड में आसमान साफ रहा.
Tweet
दूसरे साल भी न्यूनतम स्तर पर अंटार्कटिक सागर का बर्फ
अंटार्कटिक सागर में बर्फ के न्यूनतम स्तर ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है और साथ ही पिछले साल के न्यूनतम स्तर को इस साल पहले ही हासिल कर लिया गया है. यह जानकारी ‘नेशनल स्नो ऐंड आइस डाटा सेंटर’ (एनएसआईडीसी) ने एक बयान जारी कर दी है. बयान में कहा गया कि 13 फरवरी 2023 को अंटार्कटिक सागर में बर्फ का स्तर गिरकर महज 19.1 लाख वर्ग किलोमीटर रह गया. (भाषा)
न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने दोपहर या शाम में आंशिक रूप से बादल छा जाने और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. (भाषा)
न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते दिन यानी शनिवार को उच्चतम न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसने 23 फरवरी 2015 को 14.2 डिग्री सेल्सियस के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
Tweet
अधिकतम तापमान में इजाफा
बीते दिन यानी शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक यानी 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता 95 से 41 फीसदी के बीच रही.
मौसम में आ सकता है बदलाव
Weather Forecast LIVE: एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच सकता है, जिसके कारण मौसम में बदलाव नजर आ सकता है. वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकती है.