Weather News : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, तेज हवा के साथ इन राज्यों में होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 24 घंटे में निम्न दबाव वाले क्षेत्र का प्रभाव बढ़ेगा और अगले 48 घंटे के दौरान यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ श्रीलंका के पूर्वी तट के साथ-साथ उत्तरी तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है.
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह तमिलनाडु के उत्तरी तट की तरफ बढ़ गया और बेहद निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया, जिससे वहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस संबंध में मौसम विभाग ने जानकारी दी है.
अगले 24 घंटे में निम्न दबाव वाले क्षेत्र का प्रभाव बढ़ेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 24 घंटे में निम्न दबाव वाले क्षेत्र का प्रभाव बढ़ेगा और अगले 48 घंटे के दौरान यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ श्रीलंका के पूर्वी तट के साथ-साथ उत्तरी तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है.
Depression lay centered at 1130 hrs IST of today, the 3rd March 2022, over southwest Bay of Bengal about 360 km south-southeast of Trincomalee (Sri Lanka), 700 km south-southeast of Nagappattinam (Tamil Nadu). To intensify further into a Deep Depression during next 24 hrs. pic.twitter.com/3daCkfnxVG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 3, 2022
कम दबाव का क्षेत्र चेन्नई से 950 किलोमीटर दूर केंद्रित था
विभाग के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े पांच बजे दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम के अलावा भूमध्यरेखीय हिंद महासागर से सटे त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 470 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में, नागपट्टिनम (तमिलनाडु) से करीब 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में, पुडुचेरी से 870 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में और चेन्नई से लगभग 950 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था.
65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य हिस्से, तमिलनाडु व दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों तथा मन्नार की खाड़ी में बृहस्पतिवार को तेज हवाएं (45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक) चलने की चेतावनी भी दी है. विभाग ने कहा है कि शुक्रवार और शनिवार को पश्चिम-मध्य तथा उससे सटी दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के तटों पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने और मौसम खराब रहने की आशंका है.
Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध का असर : 10 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा कच्चा तेल, उत्पादन नहीं बढ़ाएगा ओपेक
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने, जबकि शनिवार को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है.