Loading election data...

Weather News Today: अब बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

Weather News Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बिहार में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली में बुधवार को लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गयी. जानें आज के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | November 17, 2022 7:15 AM

Weather News Today: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. इधर दिल्ली में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी है. झारखंड के तापमान में जहां गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं ठंडक के सीजन में (दिसंबर से फरवरी तक) 14 कोल्ड-डे व 42 दिन कोहरा पड़ने की आशंका बिहार में है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर नजर आने लगा है. उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे ठंड बढ़ने लगी है. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है. आइए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम

बिहार का मौसम

बिहार में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. आज राजधानी पटना समेत राज्य भर में मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा. इन हवाओं की गति चार से पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. फिलहाल दिन और रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.

झारखंड का मौसम

झारखंड में ठंड शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जायेगी. रांची स्थित मौसम केंद्र ने ताजा मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन-चार दिन के बाद तापमान में और गिरावट का दौर शुरू होगा. धीरे-धीरे तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही ठंड भी बढ़ने लगेगी जो लोगों को परेशान करेगी.

Also Read: Bihar Weather: पछुआ हवा से आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में छाए रहेगा कोहरा, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी कुछ इलाकों में देखने को मिला है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

दिल्ली में बुधवार को लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी, जिसके शुक्रवार तक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में जाने की आशंका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 227 था। सोमवार को एक्यूआई 294 और रविवार को 303 दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज यानी 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.

ओडिशा के सिमिलीगुडा में पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस

ओडिशा में कोरापुट जिले के सिमिलीगुडा इलाके में बुधवार को पारा लुढ़कर 6.4 डिग्री सेल्सियस पर रुका. इसी के साथ यह राज्य का सबसे सर्द इलाका रहा. सिमिलीगुडा में पारा मंगलवार से 2.6 डिग्री गिरा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि कंधमाल जिले के जी उदयगिरी इलाके में भी ठंड बढ़ी है और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में कालाहांडी, कंधमाल, गजपति, रायगडा, कोरापुट और मल्कानगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है.

यहां होगी बारिश

मौसम पूर्वानुमान ऐजेंसी स्काईमेट ने जो मौसम के बारे में जानकारी दी है उसके अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना नजर आ रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version