Weather News Today: आपके इलाके में कब से गिरेगा और पारा, जानें यहां मौसम का हाल
Weather News Today: मौसम प्रणाली के प्रभाव में तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 20 और 21 नवंबर को और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में 21 नवंबर को बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast Today : देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता नजर आ रहा है. कई राज्यों में ठंड की दस्तक हो चुकी है. दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार और झारखंड में भी अब लोगों को ठंड परेशान करने लगी है. इधर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती हैं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘‘खराब” श्रेणी में रही, जबकि तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को इस मौसम की सबसे सर्द सुबह रही और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कोहरे का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
ठंडी हवाएं चलने के आसार
मौसम के संबंध में जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट की मानें तो, पश्चिमी हिमालय पर चल रहा पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ चुका है. इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं जिससे तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast:झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब से बढ़ रही है ठंड, ये है लेटेस्ट अपडेट
यहां होगी बारिश और बर्फबारी
17 नवंबर को यानी आज लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जतायी गयी है. इधर, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. दक्षिणी राज्य केरल में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. एक डिप्रेशन में ये बदल सकता है.
बिहार का मौसम
बिहार में ठंड बढ़ने लगा है. पश्चिमी व उत्तरी-पश्चिमी हवा अगले चार-पांच दिनों तक चलने के आसार हैं. कल के बाद आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. मौसम साफ बना रहेगा. 19 नवंबर यानी आज के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश के मौसम पर अब नजर डाल लेते हैं जहां के कुछ हिस्सों में ठंड बढ़ चुकी है. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
झारखंड का मौसम
झारखंड में ठंड का अहसास होने लगा है. अगले तीन दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है. इससे ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है.