Weather News Today: बिहार में होगी बारिश, झारखंड का गिरेगा पारा, जानें आज का मौसम

Weather News Today: बिहार में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी अभी भी बनी हुई है. झारखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

By Amitabh Kumar | November 20, 2022 7:16 AM

Weather Forecast Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की जा रहा है. वहीं शनिवार इस मौसम की सबसे सर्द सुबह रही. बिहार और झारखंड में भी अब लोगों को ठंड परेशान करने लगी है. इधर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बिहार में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम…

बिहार में बारिश की संभावना

बीएयू के मौसम विभाग के अनुसार 20 से 23 नवंबर के बीच बिहार में बारिश की संभावना है. हवा की औसत गति 5 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. शनिवार को आसपास का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिमी हवा 8.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से औसत रहा.

झारखंड में बढ़ेगी ठंड

झारखंड में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम केंद्र ने बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जायेगी. रांची स्थित मौसम केंद्र ने ताजा मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि अगले कुछ दिन के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा. धीरे-धीरे तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही ठंड भी बढ़ने लगेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast:झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब से बढ़ रही है ठंड, ये है लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली का मौसम

दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में नजर आ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग ने रविवार को कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

ठंडी हवाएं चलने के आसार

मौसम के संबंध में जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट की मानें तो, पश्चिमी हिमालय पर चल रहा पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ चुका है. इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं जिससे तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है.

यूपी का मौसम

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से तापमान में और गिरावट आने के संकेत दिये हैं. उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाएं अपना प्रभाव उत्तर प्रदेश में दो दिन में दिखाना शुरु कर देंगी. यानी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

यहां होगी बारिश

मौसम प्रणाली के प्रभाव में तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 20 और 21 नवंबर को और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में 21 नवंबर को बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. बारिश से जनजीवन प्रभावित होता नजर आएगा.

Next Article

Exit mobile version