Weather News Today: दिल्ली-NCR में बढ़ी ठंड, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित तमाम पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का अहसास हो रहा है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

By Amitabh Kumar | November 26, 2022 9:12 AM

Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में सुबह-शाम के वक्त लोग ठिठुरन की वजह से परेशान हैं. दिल्ली-NCR की बात करें तो यहां इस हफ्ते की शुरुआत से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां सुबह और शाम के वक्त धुंध छाई नजर आ रही है. अब सर्दी और बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के सभी राज्यों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

बिहार का मौसम

बिहार में लगातार पारा गिर रहा है जिससे लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. प्रदेश में दिन और रात के तापमान में अंतर ज्यादा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों तक मौसम पर पछुआ के प्रवाह का सीधा असर देखने को मिल सकता है. आने वाले सप्ताह में ज्यादा कोहरा परेशान करेगा.

पहाड़ों में बर्फबारी

मौसम विभाग की मानें तो, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित तमाम पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार हैं. इन इलाकों में बारिश की भी संभावना है. कश्मीर का पारा तो काफी गिर चुका है. पिछले दिनों से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मैदानी राज्यों में तापमान में बड़ी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Weather: हजारीबाग में ठंड से बचाव के लिए 10 जगहों पर अलाव, शेल्टर होम में ठहर सकेंगे राहगीर
झारखंड का मौसम

झारखंड की राजधानी रांची सहित लगभग सभी जिलों में ठंड का असर दिखने लगा है. उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही ठंडी हवा ने मौसम का मिजाज बदल दिया है जिससे लोग परेशान हैं. मौसम की मानें तो पूरे झारखंड में पछिया हवा का असर दिखने लगा है. अगले दो से तीन दिनों तक तापमान के और गिरने के आसार हैं.

यूपी में बढ़ी ठंड

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के बाद अब दिन भर मौसम सर्द (Cold) रहने लगा है.

Next Article

Exit mobile version