Weather Updates: एमपी में कड़ाके की ठंड से एक की मौत, जानिए देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के कई राज्यों में दिख रहा है, जहां कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश, बिहार-राजस्थान तक शीतलहर का असर है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों से आ रहीं बर्फीली हवाओं के कारण हफ्ते के अंत तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. इसके साथ ही कई राज्यों में घना कोहरा भी रहेगा. मौसम विभाग ने 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. जानें बिहार-झारखंड-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Samir Kumar | January 4, 2023 10:13 PM

मुख्य बातें

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के कई राज्यों में दिख रहा है, जहां कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश, बिहार-राजस्थान तक शीतलहर का असर है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों से आ रहीं बर्फीली हवाओं के कारण हफ्ते के अंत तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. इसके साथ ही कई राज्यों में घना कोहरा भी रहेगा. मौसम विभाग ने 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. जानें बिहार-झारखंड-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

इंदौर में मौसम की सबसे सर्द, ठंड से एक की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कड़कड़ाती ठंड के बीच 50 साल के बेघर व्यक्ति की आज यानी बुधवार को कथित तौर पर ठंड से मौत हो गयी. एमपी के तुकोगंज पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह परिहार ने बताया कि रमाकांत नाम के शख्स का अकड़ा हुआ शव दुबे का बगीचा क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर के बाहर मिला. (भाषा)

पंजाब-हरियाणा में कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा में बुधवार को सुबह कड़ाके की ठंड रही. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. कई जगहों पर कोहरे की घनी परत छाई रही, जिससे दृश्यता घट गई. दोनों राज्य पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं.

दिल्ली में छाया घना कोहरा, घंटों देरी से चल रही हैं 19 ट्रेनें

दिल्ली में बुधवार को सुबह इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल परिवहन प्रभावित हुआ है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 19 ट्रेन डेढ़ घंटे से साढ़े चार घंटे तक देरी से चल रही हैं.

राजस्थान के इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी 

राजस्थान के अधिकांश जिले शीतलहर की चपेट में है. मंगलवार को हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, माउंट आबू के साथ-साथ जयपुर व अन्य जिलों में भी शीतलहर चली. इन जिलों में सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता न के बराबर रही. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं जयपुर, अजमेर, बीकानेर सहित 12 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा के इन तेरह जिलों में रेड अलर्ट जारी

हरियाणा में तापमान लगातार गिर रहा है. हिसार प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा और यहां ठंड से 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया. हिसार में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से 8.6 डिग्री कम रहा. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हरियाणा के 13 जिलों में शीत लहर के कारण रेड अलर्ट की चेतावनी दी है. शीत लहर के कारण बुधवार को कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रह सकती है.

जानिए पहाड़ों पर कैसा रहने वाला है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से पहाड़ी क्षेत्रों में फिर बर्फबारी संभव है. मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलेगा. ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version