Weather News : मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का मौसम

Weather News : हिंदू धर्म में मकर संक्रांति प्रमुख पर्व होता है. आज इस पर्व के दिन मौसम ने लोगों को कंपा दिया है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच लोग स्नान करके भगवान का ध्यान कर रहे हैं. जानें मकर संक्रांति पर आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | January 15, 2024 8:18 AM
undefined
Weather news : मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का मौसम 8

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.

Weather news : मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का मौसम 9

राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली शीतलहर का दौर जारी है. एनसीआर में भी लगातार जारी शीतलहर की वजह से ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक घना कोहरा छाये रहने का अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Weather news : मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का मौसम 10

झारखंड के कुछ हिस्सों में 16 जनवरी से मौसम का मिजाज बदल जाएगा. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के दक्षिणी (कोल्हान), उत्तरी-पूर्वी (संताल और कोयलांचल) तथा मध्य (राजधानी और आसपास) में कहीं-कहीं 17 और 18 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान राजधानी अन्य इलाकों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से अधिक बढ़ सकता है. 19 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है. मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान एक बार फिर गिर सकता है.

Weather news : मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का मौसम 11

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी दो दिनों तक बिहार में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है. दूसरी ओर सुबह के समय घने कोहरे के कारण भी परेशानी हो रही है. गया जिला में सोमवार को भी शीतलहरी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी गया कोल्ड डे घोषित रहेगा.

Weather news : मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का मौसम 12

उत्तरी-पश्चिमी सर्द हवाओं की वजह राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगले दो दिन तक लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की बात मौसम विभाग की ओर से की गई है.

Also Read: UP Weather Update: लखनऊ पहाड़ों से ज्यादा ठंडा, कई स्थानों पर कोल्ड डे एलर्ट, स्कूलों में छु्ट्टियां बढ़ी
Weather news : मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का मौसम 13

मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. आज ग्वालियर,दतिया, भिंड और मुरैना में घना कोहरा नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ के मौसम पर नजर डालें तो आज सूबे के तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. रात में पारा थोड़ा गिर सकता है, लेकिन दिन के तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा.

Weather news : मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का मौसम 14

स्काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति नजर आ सकती है. वहीं दक्षिणी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति संभव है. जम्मू संभाग, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version