Weather News Today: दिल्ली का प्रदूषण से बुरा हाल, यहां भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद
Weather News Today: कुछ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. जानें आज का मौसम
देश के कुछ राज्यों में जहां गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. मौसम विभाग की मानें तो, एक निम्न दबाव का क्षेत्र श्रीलंका तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है जिसकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ है और बारिश का सिलसिला जारी है. इधर भारी बारिश को देखते हुए डिंडीगुल जिला कलेक्टर ने भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तपामान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में आज भी रिकॉर्ड की गयी है. दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी है. गुरुवार को यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Weather News Today: यहां होगी बारिश
कुछ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. स्काईमेट वेदर के अनुसार 11 और 12 नवंबर को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Weather News Update: भारी बारिश की चेतावनी
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने बताया है कि तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर तमिलनाडु के कई इलाकों में शुक्रवार को यानी आज स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. इसके साथ ही, रायलसीमा और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना स्काईमेट ने व्यक्त की है.
Weather News Today: बिहार और यूपी का मौसम
बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ठंड बढ़ रही है. सूबे में उत्तर पछुआ हवा अपना असर दिखाने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अब लगातार पारा गिरता नजर आएगा और ठंड की बढ़ोतरी होगी. आने वाले पांच दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. इधर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.