Weather News Today: दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, तमिलनाडु में भारी बारिश, जानें इन राज्यों का हाल
Weather News Today: तमिलनाडु में शुक्रवार को देर रात तक बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि, शनिवार को भी पूरे राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य के कम से कम 26 जिलों ने चेन्नई सहित स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की है.
देशभर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में भी मौसम ने कटवल बदली है. बीते दो दिनों से हिमपात की खबरें सामने आ रही है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन की तरह वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.
Weather News Today: तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना
तमिलनाडु में शुक्रवार को देर रात तक बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि, शनिवार को भी पूरे राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य के कम से कम 26 जिलों ने चेन्नई सहित स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की है. आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते 13 नवंबर तक तमिलनाडु और आसपास के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.
Weather News Today: दिल्ली में आज भी वायु की गुणवत्ता बुहत खराब
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में धुंध के साथ परत देखने को मिली है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं, दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14. 6 डिग्री के आसपास दर्ज की गई थी.
Weather News Today: अगले 4-5 दिनों में इन राज्यों में बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों में दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. बताते चले कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पारा 16 डिग्री हो सकता है. वहीं अन्य कई जिलों में तामपान गिरावट के साथ हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है.