Weather Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को केरल में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया एवं चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. राज्य के कई हिस्सों में आज अलग-अलग स्थानों पर रूक-रूक कर वर्षा होती रही तथा मनीमाला एवं पंबा समेत कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया. आईएमडी के मुताबिक पत्तनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में आज ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया जहां भारी वर्षा होने का अनुमान है. उसने कहा कि कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड, पत्तनमथिट्टा एवं एर्नाकुलम जिलों को क्रमश: रविवार एवं सोमवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ की श्रेणी में रखा गया है. जब 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा होने का अनुमान होता है तब ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया जाता है.
झारखंड में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी संभावना है. 20 और 21 अगस्त को राज्य के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 18 अगस्त को झारखंड के दक्षिणी और उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दक्षिणी एवं उससे सटे इलाकों में के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बिहार में रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. बिहार के तीन जिलों गया, नवादा और जमुई में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.