28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Report Today: झारखंड-बिहार सहित यहां होगी भारी बारिश, गुजरात में 3 और ओडिशा में 2 की मौत

Weather Report Today: आईएमडी ने बताया कि इस प्रभाव की वजह से पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मंगलवार को बारिश का दौर जारी रहेगा. मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

Weather Report Today : बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण झारखंड-ओडिशा-छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मंगलवार के बाद दो दिन फिर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग ने राष्‍ट्रीय राजधानी में ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में परिवर्तित होकर ओडिशा के तट को पार कर गया, जिसके बाद राज्य में भारी बारिश हो रही है.

आईएमडी ने बताया कि इस प्रभाव की वजह से पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मंगलवार को बारिश का दौर जारी रहेगा. मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है. विभाग ने बताया कि उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका है. आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि ताजा तटीय स्थिति के अवलोकन से यह संकेत मिलता है कि यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ और बढ़ा और ओडिशा तट को पार कर गया. इसके आगे पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ने और अगले 48 घंटे में उत्तरी ओड़िशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरफ पहुंचने की संभावना है. अगले 24 घंटे में संभवत: यह कमजोर होकर दबाव में बदल जाएगा.

गुजरात में बुधवार तक होगी मूसलाधार बारिश

गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा की और वर्षा प्रभावित जामनगर जिले में फंसे लोगों को वायु मार्ग से सुरक्षित स्थान पहुंचाने का निर्देश दिया. प्रदेश में सोमवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई, जिससे इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. राजकोट और जामनगर में नदियां उफान पर आ गईं और निचले इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा. इस बीच भारत मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार तक पूरे गुजरात में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Daily Weather Alert: ओडिशा में 15 सितंबर तक भारी बारिश, बिहार-झारखंड और बंगाल में भी झमाझम के आसार
बारिश ने पुरी में 87 साल का, भुवनेश्वर में 63 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा

ओडिशा के कई इलाकों में सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई जिससे जगह जगह जलजमाव हो गया और गाड़ियां उसमें फंस गई. बरसात ने राजधानी भुवनेश्वर में 63 साल का, तो मंदिर नगरी पुरी में 87 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसे देखते हुए अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है. केंद्रपाड़ा जिले में दीवार गिरने की घटना में दो लोगों की मौत की सूचना है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से गहरे दबाव के क्षेत्र की वजह से भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है ऐसे में ओडिशा में बाढ़ के हालात बन सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने मंगलवार दिन में हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जतायी है.

बिहार में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बिहार में 17 सितंबर तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी करने का काम किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में कई जगहों पर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं दक्षिण पूर्व बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलों में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. वैज्ञानिकों ने 14 सितंबर से 17 सितंबर तक बिहार के कई जिलों में मध्यम स्तर तो कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

झारखंड में बारिश

झारखंड के कई इलाकों में सोमवार की सुबह से ही हल्के दर्जे की बारिश हो रही है. इससे मौसम ठंडा हो गया है. राजधानी रांची सहित प्रदेश के कई जिलों में हवा चलने से लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें