भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के वैज्ञानिक आरके जेनामनी मंगलवार को कहा कि दिल्ली, यूपी,पंजाब और राजस्थान में शीतलहर लगातार बनी हुई है. घना कोहरा बना हुआ है, कोहरे के कारण विजिबिलिटी 0-200 मीटर तक है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दिन के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम यूपी में तेज़ शीतलहर की संभावना है. वहीं, 29 दिसंबर से तापमान में सुधार की संभावना है.
Cold day & severe cold day is mainly over south Haryana & west UP. Day temp improved over north Punjab, north Haryana & north Rajasthan. Cold to severe cold wave continue over Punjab, Haryana, north Rajasthan & Delhi: RK Jenamani, IMD pic.twitter.com/VLLNWWfOD9
— ANI (@ANI) December 27, 2022
राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. कम दृश्यता के कारण सड़क व रेल यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली आने-जाने वाली 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि दो के समय में बदलाव किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज ‘ठंडा दिन’ रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा और मंगलवार को भी जबरदस्त ठंड की स्थिति बनी रही. यहां मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के नारनौल में एक डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. राज्य में अन्य स्थानों में अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि करनाल में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.9, 6.6, 4.4 और चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है जहां बीती सोमवार रात चुरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार रात न्यूनतम तापमान चुरू में 0.5 डिग्री, सीकर में 1.5 डिग्री, पिलानी में 1.9 डिग्री, नागौर में 2.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 3.8 डिग्री, संगरिया में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया.
(भाषा-इनपुट के साथ)