Weather Update Delhi: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही दिल्ली का पारा फिर से चढ़ने लगा है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. एक-दो दिन में इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार कर गया है और सोमवार को इसके 41 डिग्री से अधिक रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. रविवार को दिल्ली का तापमान 40 डिग्री रहा. असम में तीन दिन से बारिश और आंधी-तूफान की वजह से 14 लोगों की मौत हो गयी है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में भीषण गर्मी के प्रकोप की आशंका जतायी है. कहा है कि दो दिनों तक लू चलने का अनुमान है.
![Weather Report: दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, और बढ़ेगा तापमान 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/043066df-6834-4d44-9d3c-da0490e886d3/heat_wave_delhi_weather_news.jpg)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में भीषण गर्मी के प्रकोप की आशंका जतायी है. कहा है कि दो दिनों तक लू चलने का अनुमान है.
![Weather Report: दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, और बढ़ेगा तापमान 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/81425a6d-eea7-4e62-aaa5-b7847eded704/heat_wave_weather_photo.jpg)
मौसम विभाग (Weather Department) ने कहा है कि 18 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लू चलने की आशंका को देखते हुए सोमवार और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
![Weather Report: दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, और बढ़ेगा तापमान 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/584b2687-34bd-4fb3-9692-ca2d75b92b8d/heat_wave_delhi_weather.jpg)
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में दिन के समय भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, दिल्ली में फिर लू (Heat Wave) की स्थिति बन रही है.
![Weather Report: दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, और बढ़ेगा तापमान 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/c8a7a01b-bcd0-4f6c-9b70-e1158c19fa05/heat_wave_weather.jpg)
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली के तापमान में बुधवार से गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं.
![Weather Report: दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, और बढ़ेगा तापमान 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/a40467c1-6411-4017-b690-63715d6d8c35/weather_report_photo_today.jpg)
बुधवार और गुरुवार को हीट वेव (Heat wave) से थोड़ी राहत मिल सकती है. इन दो दिनों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी का एहसास थोड़ा कम होगा.
![Weather Report: दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, और बढ़ेगा तापमान 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/d8a20364-0cc0-49d4-83db-4aac2973b80b/weather_report_photo.jpg)
पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि नारनौल में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.