Weather Report: दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई और बुधवार की रात तापमान गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस रह गया. आईएमडी ने गुरुवार को मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन राज्यों में कोहरे का कहर
हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं पंजाब के अलग-अलग इलाकों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 23 नवंबर की देर रात से 25 नवंबर की सुबह तक घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है.
देश के इन राज्यों में 26 नवंबर तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 22, 23 और नवंबर को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है. 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकेल में भारी बारिश का अनुमान है. 26 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकेल, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. जबकि केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.