कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘जल ही जल’ : राजस्थान में बिजली गिरने से चार मरे, हिमाचल-जम्मू में हाइवे ब्लॉक
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के औट में भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली हाइवे ब्लॉक गया है, जिस वजह से सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. आकाशीय बिजली गिरने से राजस्थान के पाली, चित्तौड़गढ़ और बारां जिलों में चार लोगो की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
नई दिल्ली : भारत के कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश करने के साथ ही भारी बारिश की वजह से हर जगह जल ही जल दिखाई पड़ रहा है. मानसून की पहली बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन प्रशासनिक अव्यवस्था और आसमानी आफत की वजह से कहीं जानमाल का नुकसान हो रहा है, तो भूस्खलन होने के कारण कहीं हाइवे बंद हो गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हाइवे बंद हो गया है, तो राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत होने की खबर है. हालांकि, इस घटना में चार अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं. वहीं, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी मॉनसून की भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
हिमाचल में चंडीगढ़-मनाली हाइवे ब्लॉक, सैकड़ों यात्री फंसे
समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के औट में भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली हाइवे ब्लॉक गया है, जिस वजह से सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि 70 किलोमीटर लंबा मंडी-पंडोह-कुल्लू मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. राज्य में भारी बारिश के कारण कुल 301 मार्ग बंद हैं, जबकि बिजली के 140 ट्रांसफार्मर खराब हैं. भारी बारिश के कारण मंडी शहर से 40 किलोमीटर दूर औट के करीब खोतीनाला में पंडोह-कुल्लू मार्ग पर अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण यात्री रविवार शाम से फंसे हुए हैं.
राजस्थान बिजली गिरने से चार की मौत, चार घायल
उधर, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के रविवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश के साथ उदयपुर, कोटा, बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में अब तक पाली, चित्तौड़गढ़ और बारां जिलों में चार लोगो की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह तक अलवर के कठूमर में 10 सेंटीमीटर, राजसमंद के खमनौर में 10 सेंटीमीटर, झुंझुनूं के सूरजगढ में 8 सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी में 8 सेंटीमीटर, चित्तोडगढ के भैंसरोडगढ़ में 7 सेंटीमीटर, सीकर के अजीतगढ़ में 7 सेंटीमीटर, कोटा में 7 सेंटीमीटर, कोटा के रामगंज मंडी में 7 सेंटीमीटर, अलवर के कोटकासिम में 6 सेंटीमीटर और दौसा के बसवार में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, 10वीं तक स्कूल बंद
रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अधिकतर भागों में सोमवार को बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, विभिन्न इलाकों में भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कें बंद कर दी गईं. अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने के खतरे को देखते हुए रामबन में 10वीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि आज तड़के कई जगह भूस्खलन होने, रामबन शहर के कैफेटेरिया मोड़ और मेहर में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कश्मीर को देश के शेष भाग से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक ब्लॉक हो गया. हालांकि, दोपहर करीब ढाई बजे राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों को हटा दिया गया.
पंजाब और हरियाणा में गर्मी से राहत
रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटों में हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में हरियाणा के रोहतक में 96.3 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, नारनौल में 24 मिलीमीटर, करनाल में 22.1 मिलीमीटर, कुरुक्षेत्र में 19.5 मिलीमीटर, गुरुग्राम में 9.5 मिलीमीटर, अम्बाला में 7.4 मिलीमीटर, सिरसा में 4.9 मिलीमीटर और भिवानी में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई. पंजाब के अमृतसर में सबसे अधिक 113.2 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके बाद गुरदासपुर में 26.7 मिलीमीटर, फरीदकोट में 24.8 मिलीमीटर, फिरोजपुर में 16 मिलीमीटर और पठानकोट में 14.1 मिलीमीटर बारिश हुई.
मुंबई में मध्यम दर्जे की बारिश, रेल सेवाएं प्रभावित
रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई और उसके उपनगरों में पिछले 24 घंटों में मध्यम दर्ज से भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने मंगलवार तक और अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. मध्य रेलवे (सीआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि बारिश से मुंबई की रेल सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन एक मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ जाने से उपनगर रेलवे नेटवर्क के कर्जत-बदलापुर खंड पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं. बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग की बस सेवाएं समान्य रहीं और शहर में बसों के मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
दिल्ली में सुबह सुहानी, दिन में छाए रहे बादल
वहीं, भारत की राजधानी दिल्ली की सुबह सुहानी रही, लेकिन दोपहर बाद बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सोवार सुबह मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में दो मिलीमीटर बारिश हुई. इसके बाद दिन में शहर में बादल छाए रहे.