IMD की चेतावनी अगले 48 घंटों में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में होगी भारी बारिश, दिखेगा मानसून का असर
भारत मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में अगले 48 घंटों में तेज बारिश होगी.
भारत मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में अगले 48 घंटों में तेज बारिश होगी.
आईएमडी ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि एक चक्रवात उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब में बन रहा है जिसकी वजह से दक्षिण गुजरात, पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश होगी. आईएमडी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा होगी. अगस्त से बारिश में कमी आने की संभावना है.
आईएमडी ने वेदर फोरकास्ट में बताया है कि 28-29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी. वहीं 28 से 30 जुलाई तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में भारी बारिश होगी.
The Well Marked Low Pressure Area over south Bangladesh and adjoining North Bay of Bengal & West Bengal now lies over coastal Bangladesh & adjoining West Bengal. It is likely to move westwards across West Bengal, Jharkhand and Bihar during next 48 hours. pic.twitter.com/aWBKGE5wPN
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 28, 2021
जबकि 28 जुलाई से एक अगस्त तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्यप्रदेश में भारी बारिश होगी. कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में भी 28 अगस्त से एक अगस्त तक इन इलाकों में भारी बारिश होगी. झारखंड और बिहार के कई इलाकों में आज सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है.
Also Read: मेडिकल और डेंटल कोर्स में OBC को 27 और EWS को 10 % आरक्षण देगी मोदी सरकार, इसी सत्र से मिलेगा लाभ
Posted By : Rajneesh Anand