Loading election data...

Kal Ka Mausam: मध्य भारत में भारी बारिश की चेतावनी, अरुणाचल और असम के लिए रेट अलर्ट, उत्तराखंड में उफनाई गंगा

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है. जबकि पूर्व भारत में भारी से अत्यधिक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

By ArbindKumar Mishra | June 29, 2024 6:19 PM

Kal Ka Mausam: आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया, आने वाले दिनों में उत्तर भारत में बारिश बढ़ने की उम्मीद है. पूर्वी यूपी में मानसून और आगे बढ़ गया है और अगले 2-3 दिनों में पश्चिमी यूपी और हरियाणा भी कवर हो जाएगा. उन्होंने बताया, यूपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरे मध्य भारत में भारी बारिश होगी.

उत्तराखंड में उफनाई गंगा

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. सोशल मीडिया में जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें हरिद्वार में वाहन तैरते देखे जा सकते हैं. लोगों को नदी में नहाने से बचने की सलाह दी जा रही है. उसी तरह उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों को भारी बारिश के कारण जल जमावा की स्थिति बन गई है.

अरुणाचल प्रदेश और असम में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया, अरुणाचल प्रदेश और असम में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां के लिए रेट अलर्ट जारी किया गया है. नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में भी भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. कल तक पश्चिमी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में बारिश बढ़ जाएगी. उत्तर भारतीय राज्यों में भी अत्यधिक भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया, अगले दो दिनों में दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में अगले कुछ दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में 88 वर्षों की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के साथ पहुंचे मानसून के एक दिन बाद शनिवार को यह जानकारी दी. आईएमडी ने अगले चार दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, रविवार तथा सोमवार को और अधिक भारी बारिश होने का अनुमान है.

अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क टूटा

लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद, अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में सड़क संपर्क टूट गया है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण पश्चिम सियांग जिले के आलो से शि-योमी जिले में मेचुखा तक की एक प्रमुख सड़क रोइंग और पेने गांव के बीच क्षतिग्रस्त हो गई. शि-योमी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जुमी एते ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है.

राजस्थान में कई जगह भारी बारिश का अनुमान

राजस्थान में मानसून के कारण आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम केंद्र ने बताया कि भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Kal Ka Mausam: पलामू, गढ़वा समेत इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, आपके इलाके में कैसा रहेगा कल का मौसम

Next Article

Exit mobile version