14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast 1 January 2021 : नये साल पर घूमने जा रहे हैं तो जानिए उस शहर में कितनी होगी ठंड, देखिए वेदर अपडेट

कोरोना महामारी ने रफ्तार भले ही रोक दी है लेकिन नये साल को लेकर लोगों में उत्साह है. आप जिस भी तरह से नये साल में जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं आपके लिए उस दिन कैसा मौसम रहेगा इसकी जानकारी रखना अहम है.

नये साल में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं या घर पर ही जश्न की तैयारी है ? आप किसी भी तरह से नये साल में जश्न मनाने की योजना बना रहे हों, आपके लिए बेहद जरूरी है कि मौसम का मिजाज समझ लें फिर योजना बनायें. आपके नये साल के जश्न में कोई बाधा ना हो इसलिए हम प्रमुख शहरों के मौसम का हाल आपके लिए लेकर आये हैं.

अगर आपकी योजना अपने शहर को छोड़कर पूरे परिवार के साथ, दोस्तो के साथ किसी दूसरे शहर में घूमने की योजना है तब भी मौसम की जानकारी आपके लिए जरूरी है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, नियमों का पालन करें और योजना बना लें. आइये देखते हैं देश के प्रमुख शहरों का तापमान कैसा रहेगा, कहां बारिश होगी , किन जगहों में कोहरा होगा और कहां कड़ाके की ठंड . आप मौसम के आधार पर अपनी पसंदीदा जगह चुन सकते हैं.

दिल्ली – शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से करते हैं. अगर आप दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार या परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए जाना चाहते है या आप दिल्ली में रहते हैं और अपने घर पर ही नये साल का जश्न मनाना चाहते हैं देखें कैसा रहेगा मौसम.

साल के आखिरी दिन – 31 दिसंबर 2020 को दिन में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 70 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी. रात के वक्त तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 86 फीसद हो जायेगी . सुर्योदय सुबह 7.14 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.34 मिनट पर होगा.

नये साल का पहला दिन – 1 जनवरी 2021 – दिल्ली में साल के पहले दिन बादल साफ रहेंगे लेकिन धुंध और कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तापमान दिन में 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 71 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी.रात के वक्त तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 85 फीसद हो जायेगी . सुर्योदय सुबह 7.14 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.35 मिनट पर होगा

मुंबई इस शहर में मनोरंजन की दुनिया बसती है. बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां यहां रहतीं है यहीं से पूरे देश के मनोरंजन का डोज पूरा होता है. नये साल के जश्न में इस शहर की अपनी पहचान है. आइये जानते है नये साल के जश्न के लिए मौसम कितना कारगर रहेगा.

साल के आखिरी दिन – 31 दिसंबर 2020 को दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 55 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी. रात के वक्त तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 66 फीसद हो जायेगी . सुर्योदय सुबह 7.11 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 6.11 मिनट पर होगा.

नये साल का पहला दिन – 1 जनवरी 2021 – साल के पहले दिन बादल साफ रहेंगे लेकिन कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है. तापमान दिन में 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 54 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी.रात के वक्त तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 65 फीसद पर होगी . सुर्योदय सुबह 7.12 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 6.12 मिनट पर होगा.

उत्तर प्रदेश यूपी में अध्यात्म का केंद्र माना जाता है बनारस. नये साल के आखिरी दिन या नये साल के दिन आप काशी विश्वनाथ के दर्शन की कामना रखते हैं तो यहां के मौसम को जान लेना जरूरी है. भगवान के आशीर्वाद के साथ नये साल की शुरुआत से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.

साल के आखिरी दिन – 31 दिसंबर 2020 को दिन में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 72 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी. रात के वक्त तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 89 फीसद हो जायेगी . सुर्योदय सुबह 6.43 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.19 मिनट पर होगा.

Also Read: खत्म हो जायेंगे टोल प्लाजा, सरकार ने लिया बड़ा फैसला !

नये साल का पहला दिन – 1 जनवरी 2021 – साल के पहले दिन बादल साफ रहेंगे लेकिन कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है. तापमान दिन में 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 70 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी.रात के वक्त तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 88 फीसद पर होगी . सुर्योदय सुबह 6.43 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.19 मिनट पर होगा.

राजस्थान- इस राज्य में घूमने के लिए कई जगह है. प्राचीन मंदिर, पुराना किला और इतिहास की कई कहानियां आपका इस राज्य में इंतजार कर रहीं हैं. यहां हम आपको जयपुर का तापमान बता रहे हैं जयपुर की पहचान पिंक सिटी के रूप में है. यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं.

साल के आखिरी दिन – 31 दिसंबर 2020 को दिन में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 45 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी. रात के वक्त तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 62 फीसद हो जायेगी . सुर्योदय सुबह 7.15 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.43 मिनट पर होगा.

नये साल का पहला दिन – 1 जनवरी 2021 – साल के पहले दिन बादल साफ रहेंगे लेकिन कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है. तापमान दिन में 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 45 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी.रात के वक्त तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 61 फीसद पर होगी . सुर्योदय सुबह 7.15 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.44 मिनट पर होगा.

हिमाचल प्रदेश – अगर आप पहाड़ और प्रकृति से प्रेम करते हैं तो नये साल की शुरुआत के लिए यह आपकी पसंदीदा जगहों में से एक हो सकता है. यहां ठंड होगी लेकिन प्रकृति के प्रेम की वजह से यह जगह आपको गर्माहट देगी. घूमने के लिए इस राज्य में कई जगह हैं. यहां हम आपको शिमला का तापमान और यहां के मौसम की जानकारी दे रहे हैं.

साल के आखिरी दिन – 31 दिसंबर 2020 को दिन में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 56 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी. रात के वक्त तापमान गिरकर – 1 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 72 फीसद हो जायेगी . सुर्योदय सुबह 7.19 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.29 मिनट पर होगा.

नये साल का पहला दिन – 1 जनवरी 2021 – साल के पहले दिन यहां बादल छाये रहेंगे. तापमान दिन में 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 58 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी.रात के वक्त तापमान गिरकर 0 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 77 फीसद पर होगी . सुर्योदय सुबह 7. 20 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.30 मिनट पर होगा.

ओड़िशा – अगर आप समुद्र के किनारे का आनंद और ईश्वर का आशीर्वाद साथ- साथ लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर है उड़ीशा राज्य का पूरी शहर. यहां आपको समुद्र का किनारा भी मिलेगा, कोणार्क मंदिर है, भगवान जग्गनाथ हैं और समुद्र का किनारा है जहां पूरे परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं.

Also Read: इस वैक्सीन के दो फुल डोज 90 फीसद तक हैं कारगर, भारत में कोविशील्‍ड के नाम से मिलेगी दवा

साल के आखिरी दिन – 31 दिसंबर 2020 को दिन में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 61 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी. रात के वक्त तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 76 फीसद हो जायेगी . सुर्योदय सुबह 6.21 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.18 मिनट पर होगा.

नये साल का पहला दिन – 1 जनवरी 2021 – साल के पहले दिन बादल साफ रहेगा. सुबह के वक्त कोहरा परेशान कर सकता है तापमान दिन में 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 62 फीसद ह्यूमिडिटी रहेगी.रात के वक्त तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस तक हो जायेगा लेकिन ह्यूमिडिटी बढ़कर 79 फीसद पर होगी . सुर्योदय सुबह 6. 21 मिनट पर होगा. सुर्यास्त शाम 5.19 मिनट पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें