Weather Report: क्रिसमस से पहले भीषण ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट, शीतलहर से बढ़ेगी परेशानी

Weather Report: जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. शीतलहर चलने के कारण पारा और गिर गया है. कई राज्यों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है. लेह, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, बिहार, झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोमवार को हुई हल्की बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में दिल्ली कई राज्यों में और बारिश की संभावना जताई है.

By Pritish Sahay | December 24, 2024 9:58 PM

Weather Report: क्रिसमस से पहले दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम बदल गया है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण कई राज्य भयंकर शीतलहर की चपेट में हैं. जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी जारी है. इसके कारण तापमान माइनस में चला गया है. इस बीच कई इलाकों में हल्की बारिश से तापमान और गिर गया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में मौसम का मिजाज और तल्ख हो सकता है. आईएमडी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से कई इलाकों में 27, 28 और 29 दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में माइनस से भी नीचे तापमान

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में भयंकर सर्दी पड़ रही है. कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी रही और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. पानी की सप्लाई करने वाली पाइप लाइन में बर्फ जम गई है.कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. वहीं सोमवार को लेह में माइनस 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पहलगाम में  -7.8 डिग्री. एक नजर डालते हैं अन्य इलाकों के न्यूनतम तापमान पर.

Weather report: क्रिसमस से पहले भीषण ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट, शीतलहर से बढ़ेगी परेशानी 2

हिमाचल प्रदेश में जम गई नदियां

हिमाचल प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शिमला और आसपास के इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई. प्रदेश के कई इलाके भीषण शीतलहर की चपेट में हैं. न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. इसके कारण नलों का पानी जम जमा है और नदियों के पानी में बर्फ की परत जम गई है. मौसम विभाग ने 23 से लेकर 26 दिसंबर तक भारी शीतलहर चलने का अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग ने गुरुवार तक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में ताबो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

अधिकतम तापमान में गिरावट

  • चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • हरियाणा में अंबाला में अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • हिसार में अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • करनाल में अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री रहा.
  • सिरसा में अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया.
  • पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा.
  • अमृतसर में अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया.
  • लुधियाना में 14.5 डिग्री दर्ज किया गया.

उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश से गिरा पारा

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश हुई. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई.

इसे भी पढ़ें

Jammu Kashmir Big Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, पांच जवान शहीद

क्रिसमस के दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, आज ही जान लें अपडेट

Next Article

Exit mobile version