21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : बिहार में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, जानिये आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Forecast Today, LIVE Updates: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जाताई जा रही है. कई जगहोंपर तेज आंधी की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यह भी अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. मौसम की तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

राजस्थान में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि, 6 और 7 मई को कई जिलों में आंधी-पानी की संभावना

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं, जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, छह मई से राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से वायुमंडल के निचले स्तरों में राजस्थान के ऊपर एक बार पुनः परिसंचरण तंत्र बनेगा तथा अरब सागर की खाड़ी से आनेवाली नम हवाओं से 6-7 मई के दौरान एक बार पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में एक बार पुनः बौछारें पड़ने तथा 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. छह मई को जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर हनुमानगढ़, चूरू जिलों व आसपास में तेज अंधड़ आने की भी संभावना बनी हुई है.

कोझिकोड, वायनाड, कासरगोड, मलप्पुरम, त्रिशूर, कन्नूर और पलक्कड़ के कई स्थानों में बारिश की संभावना

कोझिकोड, वायनाड, कासरगोड, मलप्पुरम, त्रिशूर, कन्नूर और पलक्कड़ के कई स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना जतायी गयी है. साथ ही केरल में मौसम की अधिकांश गतिविधि शाम और रात के दौरान सप्ताह के अन्य दिनों में होने की उम्मीद है.

केरल में मानसून पूर्व भारी बारिश का पूर्वानुमान

सप्ताहांत में केरल में भारी प्री-मानसून वर्षा की चेतावनी दी गयी है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण केरल और तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों की ओर आगे बढ़ रहा है. केरल के उत्तरी हिस्से में देश के अन्य भागों की तुलना में अधिक तीव्र मौसम गतिविधि का अनुभव होने की संभावना है.

अगले एक से दो घंटे में बिहार के लखीसराय, बेगूसराय, जमुई और मुंगेर जिले के कुछ भागों में वज्रपात और बारिश की संभावना

अगले एक से दो घंटे में बिहार के लखीसराय, बेगूसराय, जमुई और मुंगेर जिले के कुछ भागों में मध्यम मेघ गर्जन या वज्रपात की चेतावनी दी गयी है. इसके अलावा बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही करीब 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की संभावना है.

देहरादून में झमाझम बारिश

उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को देहरादून में 10 बजे के बाद से ही मौसम बदलने लगा. आसमान में काले बादल उमड़ आये और तेज हवा चलने लगी. इस बीच जोरदार बारिश भी हुई. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ साथ बर्फबारी की भी संभावना जताई है.

झारखंड का मौसम हुआ सुहाना

झारखंड में मौसम का मिजाज सुहावना हो गया है. बीते कुछ दिनों से शाम में लगातार मौसम खुशनुमा हो रहा है. बारिश और तेज हवाओं से गर्मी से राहत मिल रही है. बुधवार को भी मौसम ने करवट ले लिया है. आसमान में बादल छाए हुए है. और तेज बारिश की आशंका है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 7 दिनों तक मौतम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आने वाले 4 दिनों तक मौसम खुशनुमा होने जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले चार दिनों कर दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. और हल्की बारिश भी होगी. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस बीच दिल्ली में तेज हवाएं भी चलेंगी.

बिहार में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. बादलों की आवाजाजी के साथ ठंडी हवाएं और बारिश ने गर्मी से राहत दी है. इधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, बिहार के कई इलाकोंमें आने वाले कुछ समय में भारी बारिश होगी. साथ ही तेज आंधी भी चलेगी. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है.

यहां बना है निम्न दबाव का क्षेत्र 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल होते हुए असम तक जा रही है. इसके कारण कई इलाकोंमें बारिश हो सकती है.

दिल्ली में हल्की बूंदाबादी

दिल्ली में आज मौतम का मिजाज बदल सकता है. वहीं, तेज हवा भी चल सकती है. हालांकि, फिलहाल दिल्ली में आंशिक बादल है. सूरज में तपिश बनी हुई है. इस बीच सफदरजंग इलाके में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. बादल भी छाये.

मौसम का बदला मिजाज  

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जाताई जा रही है. कई जगहोंपर तेज आंधी की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यह भी अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें