Weather: 12 जनवरी तक उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में भीषण ठंड, ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में कश्मीर
Weather: मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है. जबकि कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की है.
Weather: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 10 जनवरी तक रात/सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा की स्थिति बने रहने की संभावना है. हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ स्थानों में भी रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा की स्थिति बने रहने की संभावना है. साथ ही पंजाब में भी 10 जनवरी तक घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब सहित इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत यानी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 10 से लेकर 12 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है. पहाड़ों पर भी मध्य दर्जे की बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई गई है. उत्तर पश्चिम भारत, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत में अगले दो से तीन दिनों तक घने कोहरे रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में अभी और सताएगी सर्दी, 2-3 डिग्री गिरेगा तापमान
कश्मीर में ठंड बढ़ी, न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे
कश्मीर घाटी में ठंड बढ़ गई है और रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया है. उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग, घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 9.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में पारा शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है.
कश्मीर ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में
कश्मीर इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है, जो सर्दियों का सबसे कठोर दौर होता है. यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. ‘चिल्ला-ए-कलां’ के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. ‘चिल्ला-ए-कलां’ 30 जनवरी को समाप्त होता है. इसके बाद 20 दिनों का ‘चिल्ला-ए-खुर्द और 10 दिनों का ‘चिल्ला-ए-बच्चा होता है.