VIDEO: कोहरे का चादर में लिपटा उत्तर भारत
भीषण ठंड के साथ उत्तर भारत में कोहरे का कहर भी जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सुबह से ही घना कोहरा छाने लगा है. बुधवार को भी यही हाल रहा. सड़कों पर विजिबिलिटी ना के बराबर दिखी. कोहरे की वजह से ट्रेन देरी से खुल रहे है, फ्लाइट टेक-ऑफ करने में देरी कर रही है.
भीषण ठंड के साथ उत्तर भारत में कोहरे का कहर भी जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सुबह से ही घना कोहरा छाने लगा है. बुधवार को भी यही हाल रहा. सड़कों पर विजिबिलिटी ना के बराबर दिखी. कोहरे की वजह से ट्रेन देरी से खुल रहे है, फ्लाइट टेक-ऑफ करने में देरी कर रही है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में घने कोहरे देखने को मिल रहे है. इससे पहले मंगलवार को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 30 उड़ानों के संचालन में देरी हुई. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग ने बताया कि मंगलवार को साढ़े पांच बजे बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई थी जबकि, आज अचानक से यह 50 मीटर ही रह गई.