Weather Forecast: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast today: स्काइमेट वेदर के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर है. इसके अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है. जानें कैसे रहने वाला है आज का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची में मौसम बदल गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सोमवार (18 सितंबर) को स्पेशल बुलेटिन जारी करके यह चेतावनी दी है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए यह भी बताया है कि जिन जिलों में वर्षा होगी, वहां क्या असर होगा. मौसम विभाग के अलर्ट में कहा गया है कि सूबे में 20 से 22 सितंबर तक भारी वर्षा होगी. 20 सितंबर को सूबे के दक्षिणी और मध्य भागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, दक्षिण पश्चिम राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार पंजाब, दक्षिणी राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, सिक्किम, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि ओडिशा के कुछ जिलों में आगामी चार दिनों में व्यापक बारिश हो सकती है. आईएमडी ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के 22 जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग ने अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट और उसके बाद अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के ओडिशा क्षेत्रीय केंद्र ने अपने मध्याह्न बुलेटिन में कहा कि उत्तर पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है. इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास के इलाकों में अगले 48 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. मौसम विभाग ने क्योंझर, मयूरभंज, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कंधमाल, गंजाम, गजपति, रायगडा और कोरापुट जिलों में भारी वर्षा संबंधी येलो अलर्ट जारी किया है.
फिर से सक्रिय हुए मानसून के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है तथा बीते 24 घंटे में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को यह तंत्र धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने से बाड़मेर, जालौर एवं जैसलमेर के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा शेष भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है और बुधवार से राज्य में भारी बारिश के दौर से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.
20 से 24 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान मेघ गर्जन और आकाशीय चमक को लेकर चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में फिलहाल 24 सितंबर तक बारिश का मौसम बना हुआ है.