मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, मानसून अब गंगानगर, हिसार, मेरठ, ग्वालियर, जबलपुर और रायपुर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक पहुंच रहा है. एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है. पंजाब और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा रहा है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार बिहार, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश की संभावना है.
आज पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वांचल में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके बाद 8 सितंबर को उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं 9 सितंबर को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में सुबह से रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 और 8 सितंबर को झारखंड के दक्षिणी (सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां) और निकटवर्ती मध्य भागों (रांची, खूंटी, गुमला और लोहरदगा) में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.