Weather News: झारखंड में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast Today: जनवरी का महीना चल रहा है. ठिठुरन वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है. जानें आज आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी झारखंड यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले में कुछ जगहों पर चार जनवरी को हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो सकता है. उत्तर प्रदेश के लोगों को फिलहाल सर्दी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश सबसे ठंडा रहने वाला है. बिहार में ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. फिलहाल, ठंड और बढ़ने के आसार जताए गए है. मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी की है. वीडियो में देखें मौसम का हाल
Also Read: Weather Today: झारखंड में होगी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल