Weather Today: दिल्ली सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, देखें मौसम का हाल
Weather Today: दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है. दिल्ली, असम में भारी बारिश का दौर जारी है. यहां देखें मौसम विभाग ने मौसम को लेकर क्या अनुमान जताया है.
Weather Today: मौसम विभाग ने 8 अगस्त को झारखंड के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई है. 10 और 11 अगस्त को भी पूरे राज्य में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान गर्जन और वज्रपात की संभावना भी है.
दिल्ली में बारिश की आशंका ‘येलो अलर्ट’ जारी
दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार शाम बारिश होने के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. मध्य, उत्तर और पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया जिससे शहर में यातायात प्रभावित रहा.
ओडिशा में भारी बारिश
ओडिशा के कई इलाकों में छह अगस्त से हो रही भारी बारिश के बाद राज्य के कम से कम 25 स्थानों पर 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. बारिश के बाद निचले इलाकों मे हुए जलभराव के कारण आवाजाही प्रभावित हुई है. बौध जिले के कम से कम 30 गांवों के लोग राज्य के बाकी हिस्सों से कट गए ,वही सोनपुर जिले के बिरमहाराजपुर ब्लॉक के कुछ गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट गया है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले पांच से छह दिनों में मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है और बड़े पैमाने पर बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में 31 जुलाई की मध्यरात्रि को अचानक आई बाढ़ और बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपमंडल में 35 से अधिक लोग अब भी लापता हैं.
असम में भी भारी बारिश
असम में भी भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद गुवाहाटी के पंजाबी इलाके में भारी जलभराव हुआ, जिससे लोगों को आने-जानें में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.