Weather Today: 12-13-14 सितंबर को दिल्ली-UP-उत्तराखंड में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Today: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कियी है.

By Aman Kumar Pandey | September 12, 2024 2:14 PM

Weather Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने सूचित किया है कि मध्य भारत में बने दबाव क्षेत्र के कारण 12,13 और 13 सितंबर को उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. यह दबाव क्षेत्र ग्वालियर के पास स्थित है और अगले 24 घंटों में उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली और उत्तराखंड में बारिश (Aaj Ka Mausam)

उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश (light to moderate rain) के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (heavy rain) हो सकती है. हरियाणा और दिल्ली में 12 से 15 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है और पूर्वी राजस्थान में 12 और 13 सितंबर को भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट के पास लग्जरी कार, करोड़ों का घर, फिर भी कर्ज में, जानें कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन

IMD के अनुसार, 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक की वर्षा को भारी बारिश माना जाता है, जबकि 115.6 मिमी से 204.4 मिमी को बहुत भारी और 204.5 मिमी से अधिक बारिश को अत्यधिक भारी बारिश माना जाता है. इसके साथ ही 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ का भी खतरा जताया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आने और यातायात बाधित होने की संभावना है.

यूपी का मौसम (UP Weather Today) 

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की है. आज अयोध्या, मथुरा, आगरा, श्रावस्ती, बहराइच, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई, बाराबंकी, और पीलीभीत समेत अन्य स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें: कौन है भारत का सबसे अमीर भिखारी? मुंबई में करोड़ रुपए के 2 फ्लैट   

आज का मौसम (weather today)

स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: क्या बंद हो जाएंगे मदरसे? सुप्रीम कोर्ट में NCPCR ने कहा- बच्चों की एजुकेशन के लिए मदरसा सही स्थान नहीं

Next Article

Exit mobile version