Weather Forecast: मैदानी इलाकों में और बढ़ेगी ठंड, दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश, जानें आज का मौसम
Weather Forecast Today : जहां मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर, तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. विरुधुनगर के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है. जिला कलेक्टर ने 18 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
देश के दक्षिणी राज्यों मे मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग की ओर से तमिलनाडु के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की मानें तो केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश हो सकती है.
मौसम की चेतावनी के बाद सरकार की ओर से कई उपाय किये गये हैं. स्टालिन सरकार ने आज प्रभावित जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किये हैं. भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनें रेलवे की ओर से कैंसिल कर दी गई है.
तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के कारण 18 दिसंबर को तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में सभी स्कूलों, कॉलेजों, निजी संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए छुट्टी की घोषणा की है.
पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी देखने को मिल रहा है. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर पश्चिमी राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन के बाद सर्दी का दौर और बढ़ेगा. पारा और लुढ़कने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
मौसम विभाग ने यूपी और बिहार में तापमान में भारी गिरावट की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, बिहार में सुबह के समय कोहरे और धुंध का प्रभाव बना रहेगा. यहां पछुआ हवा के प्रभाव से सुबह-शाम ठंड लोगों को परेशान कर रही है.
जम्मू कश्मीर के गिलगिट, बाल्टिस्तान, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी देखने को मिली है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मनाली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जिस वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई. उत्तराखंड के भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मैदानी का मौसम बदल गया है.
झारखंड में तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस से कम होने के कारण लोगों को जबरदस्त ठंड लग रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिमी हवा के कारण तापमान में यह गिरावट देखने को मिल रही है. अगले दो दिन तक इस तापमान में किसी बड़े बदलाव का अनुमान नहीं है. इसके बाद उसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है जिससे अगले सप्ताह शीतलहर जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
Also Read: Weather Today: तमिलनाडु में भारी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें अपने इलाके के मौसम का हालमध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां भी ठंड बढ़ चुकी है. प्रदेश में क्रिसमस से पहले बादल छाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 23-24 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. 26-27 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी प्रदेश में पड़ सकती है.