Weather Today: ठंड का कहर जारी, हिमाचल सहित कई राज्यों में भीषण शीत लहर की चेतावनी
Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार ताजा और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.
Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार देश के कुछ राज्यों में भीषण शीत लहर की स्थिति बनी हुई, तो कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
झारखंड में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा
झारखंड में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. 23 दिसंबर की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान साफ रहेगा. 24 दिसंबर को पलामू, गढ़वा समेत अन्य जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. 28 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान साफ रहने का अनुमान है. कड़ाके की ठंड के बीच 24 दिसंबर को राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे. उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.
23 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम भारत में खास कर पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में घना कोहरा रहने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं पूर्वी भारत में खास कर ओडिशा और पूर्वोतर के राज्यों में घना कोहरा रह सकता है. 24 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा रह सकता है.
25 दिसंबर तक ओडिशा में बारिश की संभावना
आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, “कोरापुट और नयागढ़ जिलों में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान को देखें, तो अगले 48 घंटों में ज्यादातर मौसम शुष्क रहेगा और 48 घंटों के बाद 24 दिसंबर को रायगढ़, गंजम, गजपति, पुरी और अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 25 दिसंबर को भी तटीय ओडिशा के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.”
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में चतरा सबसे ठंडी जगह, इस शहर में विजिबिलिटी रही सबसे कम
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी
राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश में भीषण शीत लहर
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 24-26 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति की संभावना है.