Weather Update,IMD Alert,Heavy Rain : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने के साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. विभाग ने 18-20 सितंबर के लिए ग्रीन अलर्ट और 21-22 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इधर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, अमेठी, सुलतानपुर और चित्रकूट जिलों के अलग-अलग स्थानों पर बारिश के कारण मकान और दीवार गिरने की घटनाओं में तीन मासूम बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि खराब मौसम को देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने राज्य के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गये आदेश में कहा कि राज्य में अत्यधिक बारिश के कारण कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड के विद्यालय 17 सितंबर, शुक्रवार एवं 18 सितंबर, शनिवार को बंद रहेंगे. राज्य में कक्षा आठ तक के स्कूल अब सोमवार से खुलेंगे.
इधर आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अगले दस दिनों तक उत्तर भारत से मॉनसून की वापसी के संकेत नहीं दिख रहे हैं. आईएमडी ने एक बयान में कहा कि 23-29 सितंबर के सप्ताह की समाप्ति से पहले उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने पिछले वर्ष भी उत्तर पश्चिम भारत से मॉनसून की वापसी की तारीख संशोधित की थी. पिछले कुछ वर्षों से मॉनसून की वापसी में विलंब होने के रूख को देखते हुए यह किया गया था.
दक्षिण पश्चिम मॉनसून पहले राजस्थान से वापस होना शुरू होता है. संशोधित तिथि के अनुसार, यह 17 सितंबर से जैसलमेर से वापस होना शुरू होता है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने 2017, 2018, 2019 और 2020 में विलंब से वापसी शुरू की. मॉनसून के विलंब से वापस जाने का मतलब होता है कि ठंड भी देर से पड़ती है. आधिकारिक रूप से दक्षिण पश्चिम मॉनसून एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर तक रहता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी वर्षा होने के पूर्वानुमान के बाद विभिन्न क्षत्रों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए. आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी. के. साहा ने बताया कि उत्तरी मध्य प्रदेश के तीन जिलों दतिया, भिण्ड एवं मुरैना में भारी से अति भारी वर्षा के अनुमान के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: Weather Alert: यूपी के कई जिलों में बारिश, बिहार-झारखंड और बंगाल में क्या है मौसम का हाल?
हल्की बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवा बिगहा के दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 7 लोग घायल हो गये हैं. मृतकों में शिवा बिगहा गांव निवासी बुधन यादव (55 वर्ष) और शुभम यादव (18 वर्ष) है. वहीं, घायलों में शिवबीघा गांव के रंजीत पासवान, बिजेंद्र पासवान, सतेंद्र पासवान, ललिता देवी, मोहन पासवान, सूरजमल पासवान और चानो राम है.
यूपी की सीमा से लगे हुए बिहार के पश्चिमी इलाके में बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में भी कुछ एक जगहों पर बारिश हो सकती है. आइएमडी ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में कई स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar