Weather Update: देशभर में ठंड अपने चरम पर है और कड़ाके की सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में घने कोहरे की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में कई जगहों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई. खासतौर पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हालात बेहद खराब रहे, जहां 507 उड़ानें कोहरे के चलते प्रभावित हुईं और 15 उड़ानों को रद्द करना पड़ा.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 और 6 जनवरी को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 4 से 6 जनवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: चीन की इकॉनमी पर ग्लोबल फोकस, नए साल में बड़े फैसलों की तैयारी
घने कोहरे ने दिल्ली और उत्तर भारत के यातायात को ठप कर दिया है. शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़क, हवाई और रेल यातायात पर गहरा असर पड़ा. कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं और उड़ानों को भी रद्द या पुनर्निर्धारित करना पड़ा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 4 जनवरी को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा रहेगा, खासकर सुबह के समय स्थिति और अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, देर रात और सुबह के समय पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय के कुछ क्षेत्रों में भी कोहरा गहरा रह सकता है. इसके अलावा, शनिवार को उत्तर मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और असम-मेघालय क्षेत्र में भी कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: चीन में तेजी से फैला HMPV वायरस, हाई अलर्ट पर भारत सरकार
कोहरे के बीच दृश्यता का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच और कानपुर में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई, जबकि फुरसतगंज, वाराणसी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह 500 मीटर रही. श्रीनगर, दिल्ली के सफदरजंग, पालम और पंजाब के पटियाला और अमृतसर में भी दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई.
तापमान का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों में पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मध्य भारत में भी अगले 24 घंटों तक तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद 2-3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. पश्चिम भारत में, गुजरात को छोड़कर, अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, गुजरात में अगले 3 दिनों तक तापमान स्थिर रहने के बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: हश मनी केस में दोषी ठहराए गए डोनाल्ड ट्रंप, क्या नहीं बन पाएंगे राष्ट्रपति?