Weather Updates : दिल्ली, हरियाणा और यूपी में झमाझम बारिश, जलभराव से रास्ते बंद, जानें यूपी-बिहार का हाल
Weather Updates - यूपी, हरियाणा, पंजाब सहित देश के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में भी लगातार बारिश जारी है.
Rain In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में मानसूनी बारिश एक बार फिर जारी है. रात से ही राजधानी दिल्ली में बिजली कड़कने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है. मानसून के दोबारा से सक्रिय होने से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश होने से मिंटो ब्रिज, मूलचंद अंडरपास और आईटीओ समेत अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया.
जलभराव की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने कई अंडरपास बंद कर दिए और यात्रियों को ट्विटर के जरिए इस बारे में सूचित किया. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि उसके कर्मी जलभराव की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझा रहे हैं. यातायात पुलिस ने कई ट्वीट किए जिनमें कहा कि मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण यातायात बंद किया गया है, कृपया यहां जाने से बचें…
इसमें आगे कहा गया कि जलभराव के कारण मूलचंद अंडरपास पर यातायात प्रभावित है. आजाद मार्केट अंडरपास को 1.5 फुट जलभराव के कारण बंद किया गया. भारी बारिश के कारण पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, लाजपतनगर, जंगपुरा, आईटीओ, प्रगति मैदान, संगम विहार, रोहतक रोड, मंगोलपुरी, किराड़ी और मालवीय नगर में भी सड़कों पर जलभराव की समस्या हुई. दक्षिण दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ.
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के कर्मी समस्या को सुलझाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह के वक्त बहुत तेज बारिश हुई, इसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. हमारे कर्मी इसे ठीक करने में जुटे हैं और हम हालात पर नजर रख रहे हैं. इधर यूपी, हरियाणा, पंजाब सहित देश के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में भी लगातार बारिश जारी है.
बिहार में भारी बारिश : बिहार में अगले चार दिन 23 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. दरअसल झारखंड से सटे दक्षिणी बिहार में एक विशेष चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश होने के आसार हैं.
यूपी-बिहार का मौसम : दक्षिण पश्चिम मानसून एक बार फिर उत्तर भारत में सक्रिय हो चुका है. करीब दो हफ्ते के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. यही नहीं, बिहार में भी बारिश का मौसम बना हुई है और अलग-अलग इलाकों में बीते कुछ दिनों से हर दिन बारिश हो रही है.
21 अगस्त को बारिश : मौसम विभाग ने कहा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है. बिहार के कुछ स्थानों पर 21- 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
झारखंड में भारी बारिश की संभावना : झारखंड में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहा है. सूबे के कई जिलों में शनिवार और रविवार को बारिश की संभावना नजर आ रही है.
Posted By : Amitabh Kumar